Haryana: स्कूल सडक हादसे को लेकर Narnaul DTO प्रदीप कुमार सस्पेंड, PM Modi X पर पोस्ट करते हुए लिखा -बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक

yesvender comisner

Haryana: महेंद्रगढ में हुए सडक हादसो को लेकर ट्रांसपोर्ट कमिश्वनर यशवेंंद्र सिंह ने कडा संज्ञान लेते हुए नारनोल के डीटीओ आरटीए प्रदीप कुमार को सस्पेंड कर दिया है। जहां लोगो की की ओर सांत्वना दी जा रही है वहीं कमिश्वनर ने एडिशनल कमिश्वर को जांच सौंपते हुए कल तक​ रिपोर्ट मांगी है।

 

PM MODIप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा-हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने बच्चों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है।

INLO ABHAY CHOUTALA

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में हुए स्कूल बस हादसे को लेकर सरकार और तमाम विपक्षी दलों ने गहरा दुख प्रकट किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, हरियाणा के सीएम नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, , केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, पूर्व CM हुडा बोले-छुट्‌टी के दिन बच्चों को कहां ले जाया जा रहा था कुमारी सैलजा, इनेलो नेता अभय चौटाला ने दुख प्रकट करते हुए परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।

अमित शाह ने घटना को दुखद बताया

AMIT SHAHस्कूल बस का दुर्घटनाग्रस्त होना बेहद दुःखद है। मेरी संवेदनाएं मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के साथ है। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। स्थानीय प्रशासन के द्वारा घायल बच्चों को सहायता पहुंचाई जा रही है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

 

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई: राव इंद्रजीत

inderjit raoकेंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कनीना के उन्हानी के समीप स्कूल बस दुर्घटना पर गहरा शोक जताते हुए मृतक बच्चों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। राव ने पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से हर संभव सहायता उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने प्रशासन के उच्च अधिकारियों से बात कर घायल बच्चों के उचित उपचार के निर्देश दिए हैं। राव ने घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।उन्होंने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिलाया कि दोषियों के खिलाफ कानूनन कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

 

NAYAB SAINI CM HARYANAहरियाणा के CM नायब सैनी कहा-महेंद्रगढ़ के कनीना में स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से आहत हूं। मेरी संवेदनाएं उन शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने मासूम बच्चे खोए हैं। स्थानीय प्रशासन घायलों की सहायता के लिए मुस्तैद है। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

 

दुष्यंत चौटाला ने हादसा चिंता का विषय

 

DY CM

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा-महेंद्रगढ़ में जो हादसा हुआ वो चिंता का विषय है। ईद की छुट्‌टी के दिन स्कूल का संचालक होना बड़ी लापरवाही है। हम सरकार से मांग करते हैं कि शिक्षा विभाग के एसीएस के नेतृत्व में तुरंत हाई लेवल कमेटी बने और इस हादसे के हर पॉइंट की बारीकी से जांच होनी चाहिए।

 

घायलों को अस्पताल जाकर हाल पूछा: कापडीवास

kapdiwas in hospital
आज जीएल स्कूल बस मे सवार बच्चे दुखःद हादसे का शिकार हुए। पता लगते ही पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापडीवास कनीना अस्पताल पहुंच कर घायल बच्चो के परिवार जनो से व डॉक्टरो से बात की। उन्होंने आश्वसन दिया कि हर संभव सहायता मिलेगी तथा सरकार द्वारा दोषियो पर कार्रवाई करने की अपील की।

अभय चौटाला ने प्रशासन को दोषी ठहराया

abhay choutalaइनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा-महेंद्रगढ़ के कनीना के गांव उन्हानी के पास स्कूल बस पलटने से आधा दर्जन बच्चों की मृत्यु हो गई। इस घटना के लिए स्कूल के साथ ही जिला प्रशासन भी दोषी है। आज अवकाश के बावजूद स्कूल क्यों खोला गया? काश निजी स्कूलों की मनमानी पर जिला शिक्षा अधिकारी का समय पर चाबुक चलता, तो शायद आज यह घटना ना होती।

मनोहर लाल खट्‌टर ने दुख जताया

CM HARYANAपूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने कहा कि, कनीना में स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिसमें कुछ बच्चों की असामयिक मृत्यु होने और कुछ के घायल होने की सूचना है। मैं सभी शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

 

छुट्‌टी के दिन बच्चों को कहां ले जाया जा रहा था

EX CM BHPENDER HOODAपूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, ये ड्राईवर की लापरवाही से हुआ इतना पता चला है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि ये 50 बच्चे जा कहां रहे थे, क्योंकि आज तो ईद की छुट्‌टी है। चाहे न्यायायिक जांच करानी पड़े, पूरे हादसे की बारीकी से जांच होनी चाहिए। इस दुखद हादसे में जान गंवाने वाले और घायल बच्चों के परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं है। हम हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।

 

सुरजेवाला ने मुआवजे की मांग उठाई

RANDEEP SURJEWALAकांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, बच्चों की हादसे मौत की खबर हृदय विदारक है। परमात्मा परिवारजनों को ये दुःख सहने की क्षमता दे और दिवंगत को अपने चरणों में स्थान दें। दिवंगत के परिवारों को ₹10 लाख प्रति परिवार व चौटिल छात्रों को ₹1 लाख का मुआवज़ा दें। स्कूल बसों की सुरक्षा को भी रिव्यू करें।

 

KUMARI SELEJAपूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि, महेंद्रगढ़ के उन्हानी गांव में बच्चों से भरी स्कूल बस के पलटने की दुखद सूचना से मन अशांत है। इस दुर्घटना में कई बच्चों की मृत्यु हो गई, ईश्वर दिवंगत आत्माओं को मोक्ष प्रदान करें एवं परिवारजनों को इस दुख की घड़ी से उबरने का संबल दें। मैं ईश्वर से घायलों के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करती हूं।

 

चुनावी प्रचार स्थगित किया

DEEPENDER HUDDAकांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने कहा-उन्हानी गांव के पास हुई स्कूल बस दुर्घटना में कई बच्चों की दुःखद मृत्यु और कई बच्चों के घायल होने का समाचार सुनकर मन विचलित है। इस दुर्घटना को देखते हुए आज के अपने चुनाव प्रचार कार्यक्रम को मैं स्थगित कर रहा हूं।