Narnaul crime: निवर्तमान नारनौल की चेयरपर्सन भारती सैनी पर मामला दर्ज, जानिए क्या था मामला
महेंद्रगढ: नारनौल स्थित नगर परिषद की निवर्तमान चेयरपर्सन भारती सैनी और उसके परिवार के खिलाफ उनकी ही रिश्तेदार पूर्व पार्षद ने घर में घुसकर मारपीट व धमकी देने का केस दर्ज कराया है। शहर थाना पुलिस ने 5 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला 23 जनवरी की रात का है, लेकिन शिकायत सोमवार की शाम दी गई
https://www.best24news.com/rewari-crime-in-rewari-in-the-name-of-kyc-update-father-and-son-cheated-55-thousand/
पुलिस के अनुसार नारनौल शहर के कैलाश नगर निवासी धापली देवी नगर परिषद में पूर्व पार्षद रही है। धापली देवी का आरोप है कि उसके बेटे विक्रम की शादी नारनौल नगर परिषद की निवर्तमान चेयरपर्सन भारती सैनी की बहन योगिता के साथ हुई है। उनके पास 3 बीघा जमीन के अलावा काफी जायदाद है। इसी जमीन को भारती सैनी और उसका परिवार उनकी पुत्रवधू योगिता के जरिए हड़पना चाहता है, चूंकि भारती सैनी के पति संजय सैनी और उनका जेठ अजय प्रॉपर्टी डिलिंग का काम करते हैं।
घर में धुसे ओर की मारपीट: धापली देवी ने बताया कि 23 जनवरी की रात 10 बजे वह अलग कमरे में सोई हुई थी। एक कमरे में उसका बेटा विक्रम उसकी पत्नी योगिता व बच्चे सोए हुए थे। आरोप है कि तभी चेयरपर्सन भारती सैनी और उसका पति संजय सैनी उनके घर में घुसे और फिर उनकी पुत्रवधू योगिता के साथ मिलकर विक्रम को बुरी तरह पीटा। शोर शराबे की आवाज सुनकर धापली देवी बाहर आई तो उसके साथ भी मारपीट की गई और दोनों को बेहोशी की हालत में घर के भीतर ही छोड़कर आरोपी वहां से चले गए।
https://www.best24news.com/rewari-crime-robbery-in-bawal-at-pistol-point-no-clue-of-miscreants-despite-24-hours/
जेठ ने दी धमकी: पुलिस के अनुसार कुछ देर बाद भारती देवी का जेठ अजय व जेठानी शशि उनके घर पहुंचे और फिर उन्हें बेहोश देख उनके ऊपर पानी डाला और साथ ही धमकी दी कि अगर योगिता के नाम जमीन नहीं की तो अंजाम बहुत बुरा होगा। साथ ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई।
https://www.best24news.com/koslis-team-became-the-winner-in-the-cricket-competition/
15 दिन बाद दी शिकायत: पीडित ने बताया कि धमकी के डर से काफी दिनों तक उन्होंने पुलिस को शिकायत नहीं दी। सोमवार को सिटी पुलिस को शिकायत दी गई। जिसके बाद पुलिस ने निवर्तमान चेयरपर्सन भारती सैनी, उनके पति संजय सैनी, जेठ अजय, जेठानी शशि के अलावा धापली देवी की पुत्रवधू योगिता के खिलाफ धारा 323, 34, 452, 506 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।