Haryana: टीकाकरण के लिए 7 अगस्त से आरंभ होगा मिशन इंद्रधनुष

MISSION INDER DHANUSH

Haryana: प्रदेश में जीरो से पांच वर्ष के बच्चों को बीमारियों से बचाव के लिए केंद्र सरकार मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम शुरू कर रही है। रेवाड़ी जिला में 7 से 12 अगस्त तक मिशन इंद्रधनुष चलाया जाएगा।

 

उन्होंने बताया कि मीजल्स रूबेला यानी खसरा की बीमारी मुक्त समाज के निर्माण के लिए सरकार निरंतर धरातल पर गंभीर प्रयास कर रही है। स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, जन स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय और टीम वर्क की भावना से कार्य करते हुए मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर्स, आशा वर्कर्स और एएनएम आपसी समन्वय से कार्य करेंगी तो परिणाम और बेहतर आएंगे।

 

MISSION INDER DHANUSH

सीएमओ डा. सुरेंद्र यादव ने बताया कि डीसी मो. इमरान रजा के मार्गदर्शन में जिले में 7 अगस्त से टीकाकरण के लिए मिशन इंद्रधनुष शुरू होने जा रहा है। इस अभियान के तहत टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को विशेष तौर पर लाभान्वित किया जाएगा। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों का सर्वे पूरा किया जा चुका है।

यू-विन पोर्टल से डाउनलोड होगा टीकाकरण प्रमाण पत्र
उप सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार ने मिशन इंद्रधनुष से संबंधित बैठक लेते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों, अधिकारियों, कर्मचारियों व निजी अस्पतालों के डॉक्टर की ट्रेनिंग प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।

 

उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत जिले में टीकाकरण से वंचित 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा, जिसके लिए सर्वे हो चुका है।

नागरिक टीकाकरण के लिए यू-विन पोर्टल पर स्वयं भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और प्रमाण पत्र भी पोर्टल से ही डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आशा वर्कर प्रिमोड व एएनएम ऑन साइट भी रजिस्ट्रेशन कर सकेंगी।

 

उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 5 वर्ष तक के लेफ्ट आउट और ड्रॉप आउट बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं जिनकी वैक्सीन की डोजेज छूट गई है को विशेष तौर पर सम्मिलित किया गया है।
———-