हरियाणा: हरियाणा के रेवाड़ी जिले से 4 दिन पहले अपहृत हुई नाबालिग छात्रा को लेकर चल रेवाड़ी पुलिस ने लड़की को ढूंढ निकाला है। लड़की को राजस्थान के टोंक स्थित एक घर से बरामद किया है। पुलिस ने उसका अपहरण करने वाले आरोपी को भी भी मौके पर दबोच लिया है।पाकिस्तान में निकाय करने वाली अजूं का विरोध, नही धुसने दिया जाएगा भिवाड़ी में, छह संगठन उतरे सड़कों पर
ग्रामीणो ने की मामला रद्द कराने की मांग
ग्रामीणो का कहना है लडकी के अपहरण को लेकर पुलिस को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की । गुस्साए लोगों ने पुलिस की कार्य शैली के विरोध में रोहतक रेवाडी हाईवे पर जाम लगा दिया था। करीब 19 घ्ंटे जाम के बाद डीसी के आश्वासनके बाद जाम खोला गया था।
60 के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने जाम लगाने के विरोध गांव के सात नामजद सहित 70 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। इसी के विरोध में ग्रामीणो ने पंंचायत आयोजित की गई तथा डीएसी को बुलाकर दर्ज हुए मामले का रद्द करवाने की मांग की है।
पाकिस्तान में निकाय करने वाली अजूं का विरोध, नही धुसने दिया जाएगा भिवाड़ी में, छह संगठन उतरे सड़कों पर
युवक पर लगया था आरोप: ग्रामीणो ने लड़की के अपहरण का आरोप पड़ोसी गांव लिसाना के युवक पर लगाया था। इस मामले में पुलिस पर दबाव बढ़ा तो SIT व दो CIA अपहृत को ढूंढने में लगी हुई थी। आरोपी युवक उसे राजस्थान ले गया था तथा अपने एक रिश्तेदार के पास छीपक कर रहा था।

















