HARYANA: हरियाणा के कालेजों में दाखिला प्रकिया जारी है। दाखिले के चलते उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए मेरिट सूची जारी कर दी है। सबसे अहम बात यह है कि निदेशालय की ओर से करीब साढ़े तीन बजे के बाद मेरिट सूची जारी हुई। जबकि विद्यार्थी सुबह से इंतजार करते रहे।
9 July जमा करवानी होगी फीस: बता दे कि जो विद्यार्थी आनलाइन फीस नहीं भर सकते है वे अपनी फीस 9 july tak को संबंधित महाविद्यालयों में जाकर फीस भर सकते है। आनलाइन माध्यम से फीस भरने वालों को रसीद का प्रिंटआउट लेकर कॉलेज में बतौर फ्रूक जमा करवानी होगी।
मेल पर लेट आई सूचना: वैसे तो निदेशालय के ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर संदेश दिया जाता है। फाइनल मेरिट सूची जारी कर दी गई है लेकिन महाविद्यालयों की मेल आईडी में विस्तृत रिपोर्ट चार बजे पहुंची।
ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों विद्यार्थी दिन भर इंतजार करने के बाद मायूस होकर घर लौट गए। लेट लिस्ट लगने से छात्र दिनभर परेशान रहे।
जिले में राजकीय, अनुदान प्राप्त और स्ववित्तपोषित सहित कुल 20 महाविद्यालयों में करीब दस हजार विद्यार्थी विभिन्न पाठ्यकोर्स में स्नातक के प्रथम वर्ष में दाखिला लेते हैं।
इस बार अधिकांश महाविद्यालयों में मेरिट को लेकर मारामारी की स्थिति नहीं है। अधिकांश महाविद्यालयों में सीटें निर्धारित कर उसके आधार पर प्राप्त आवेदनों की मेरिट सूची तैयार की गई है। विद्यार्थियों ने प्राथमिकता के आधार पर जो महाविद्यालय भरे थे अधिकांश का नाम आने की उम्मीद है।
ये रहेगा दाखिले का शेड्यूल
प्रथम सूची में शामिल जो विद्यार्थी नौ जुलाई तक फीस नहीं भरेंगे उनके स्थान पर प्रतीक्षा में रहे विद्यार्थियों का नाम शामिल होगा।
21 जुलाई से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी और 22 जुलाई को ओपन काउंसिलिंग शुरू होगी।