मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: Shadi.com पर नारनोल के युवक से की थी शादी , जानिए फिर क्या हुआ ?

On: July 13, 2023 6:28 AM
Follow Us:

शादी का झांसा देकर फसाया, कई बार किया दुष्कर्म, मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी
धारूहेड़ा: सेक्टर छह पुलिस ने एक विवाहिता की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ झूठ बोलकर शादी करने, मारपीट करने, अपाकृतिक योन शोषण, दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है।Rewari: महिला से दुष्कर्म व अश्लील वीडियो बनाने वाला आरोपी काबू

थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में एक युवती ने बताया कि 2013 में उसकी शादी नजबगढ के मुकेश से हुई थी। पति से विचार नहीं मिलने के चलते वह अलग हो गई तथा गुरूग्राम आकर रहने लगी। शादी डॉट कॉम के जरीय उसकी मुलाकात नारनौल के रहने वाले गोपाल से हुई है। वह उसके बाद उससे धारूहेड़ा में मिली।

यह भी पढ़ें  "व्यक्तित्व विकास का राष्ट्र निर्माण में योगदान" : डा मुकेश यादव

THANA DHR

कुंवारा बता करवाई शादी: महिला ने बताया कि गोपाल ने स्वयं को कुंवारा बताया था। विचार मिलने के चलते वह 15 मार्च 2014 को गोपाल के साथ नारनोल चली गई। कुछ दिन गांव में रही, लेकिन वो दोनों 2019 में भिवाड़ी एक सोसायटी में आ गए। उसने किसी से 2 लाख रूपए उधार लेकर भिवाड़ी में ब्यूटी पार्लर की दुकान खोल ली। लेकिन गोपाल उसके साथ वहां पर आकर न केवल मारपीट करता वहीं बतमीजी भी करता।

Murder in Rewari: वर्कशॉप में श्रमिक ने की सहकर्मी की हत्या, बाइक लेकर फरार
वह परेशान होकर मार्च 2022 में धारूहेड़ा सेक्टर 19 में आ गई। एक दिन गोपाल ने उसके साथ खूब मारपीट की तथा कहा कि उसने पहले वाली ओरत को जलाकर मार दिया, एक दिन तेरा भी यही हाल करूंगा।

यह भी पढ़ें  Haryana: 50 दिन बाद सफाई कर्मचारियों की हडताल खत्म, जानिए किन मांगो पर बनी सहमति

5 जुलाई 2023 ने उसने उसके साथ बेरहमी से मार की। वह रोज रोज की मारपीट से परेशान हो चुकी थी।

बुडका भरके घर से भागी: महिला ने बताया जब वह उसके साथ मारपीट कर रहा था तो उसने परेशान होकर बुडका भर लिया तथा उसके चुंगल से निकल कर भाग आई। महिला ने आपबीती सेक्टर छह पुलिस को बताई।

पुलिस ने बुधवार को महिला के ब्यन पर नारनौल के रहने वाले गोपाल के खिलाफ झूठ बोलकर शादी करने, मारपीट करने, दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें  Hero Xtreme 125R 2026: लॉन्च से पहले डीलरशिप पर नजर आई नई बाइक, मिलेगा क्रूज कंट्रोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now