मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana:रेवाड़ी में घुसा तेंदुआ, 5 घंटे में वाइल्ड लाइफ टीम ने किया काबू

On: December 19, 2024 11:45 AM
Follow Us:

Haryana:  हरियाणा के रेवाड़ी के बावल क्षेत्र एक बार फिर कनुका गांव में तेंदुआ आ गया है। जबकि इससे पहले एसटी टाईगर ने झाबुआ व आस गांव के लोग परशोन थे। गनीमत यह है तेंदुआ गांव के प्लांट में लगे टीन शेड में घुसकर बैठ गया। बहादुरी दिखाते हुए गांव के ही एक युवक ने उसे बाहर से बंद कर दिया।Haryana

बता दे कि तेंदुआ आने की सूचना से गांव में दहशत फैल गई। इसी के चलते रात को ही गुरुग्राम से वाइल्ड लाइफ टीम गांव में पहुची। टीन शेड खुलते ही तेंदुआ इधर-उधर भागने लगा।Leopard came to Rewari

यह भी पढ़ें  Haryana news: फसल कैलेंडरिंग क्या है? जानिए कैसे होगी किसानों की आय दोगुनी

 

लोग अपने घरों के दरवाजे बंद कर अंदर छिप गए। वाइल्ड लाइफ टीम कनुआ ने 5 घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ लिया। तेंदुए ने जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।Haryana

अरावली पर्वत की श्रृंखलाएं आया तेदुआ : बता दे रेवाड़ी का गांव कनूका राजस्थान की सीमा पर स्थित है। गांव के पास से अरावली पर्वत श्रृंखलाएं भी हैं। इससे पहले भी झाबुआ की वणी में एक तेंदुआ आ गया था। जो कई महीनों बाद पकडा गया था।Haryana

ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ इन्हीं अरावली की पहाड़ियों से होकर गांव में घुसा है। कनुका गांव के सरपंच जयवीर योगी ने बताया कि तेंदुआ दिखने के बाद ग्रामीणों मे भय बना हुआ हैं फिलहाल ग्रामीणो को इसको लेकर सतर्क कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें  LPG Gas Cylinder: आम जनता के लिए बड़ी खुशखबरी! इतने रुपए सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर

Wild Life Team  को भी सूचना दी गई। फिलहाल, तेंदुआ को रेस्क्यू करने के बाद वाइल्ड लाइफ टीम ने 5 घंटे बाद तेंदुए को पकड़ लिया। तेंदुए को पकड़ने के बाद ग्रामीणो ने राहत की सांस ली है।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now