मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: अंतर्राज्जीय तस्कर गिरोह रेवाड़ी में दबोचे

On: January 9, 2025 5:51 PM
Follow Us:

5 किलो 620 ग्राम मादक पदार्थ गांजा व कार जब्त
Haryana: रेवाड़ी पुलिस को बडी सफलता मिली है। करीब 1 लाख रुपए की कीमत के बरामद 5 किलो 620 ग्राम मादक पदार्थ गांजा तस्करी में शामिल चार तस्कर आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चारों को दो दिन रिमांड पर लिया है ताकि तस्कर के नटवर्क का पर्दाफास हो सके।

मुखबीर से पुलिस को सूचला मिली थी राजस्थान नंबर की मारुती इट्रीगा कार मे राजस्थान से रेवाड़ी कि तरफ गांजा लेकर आ रहे है। वे गांजे का यहां पर किसी तस्कर को देगें।

यह भी पढ़ें  Cabinet minister Bhupendra Yadav Warm-welcome at kapdiwas border: आशीर्वाद यात्रा: कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव के स्वागत के लिए उमडा जन सैलाब, आसान नहीं है सांसद इंद्रजीत की चौधर को कम करना

फिलहाल चालक तस्कर कंवरपाल सिंह निवासी जिला कोटपुतली बहरोड़ के गांव प्रागपूरा के रहने वाला कंवरपाल व तस्कर जिला महेंद्रगढ़ के काटी खेडी निवासी संजय व तीसरा तस्कर सुमित निवासी गांव बिहाली जिला महेंद्रगढ़ के गांव बिहाली निवासी सुमित व जिला महेंद्रगढ़ के गांव शहदपुर निवासी भवानी शंकर कार में बैठे हुए है।

 

नाका बंदी कर कार पकडी: पुलिस ने कार काब रूकवाकर डीएसपी सुरेन्द्र श्योराण की मौजूदगी में नियम अनुसार गाडी की तलासी लेने पर गाडी में रखें दो थेलो के अदंर 5 किलो 620 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 1 लाख रुपए आकी गई है।

यह भी पढ़ें  Shringar For Karwa Chauth: महिलाओं ने किया सोलह श्रृंगार, जानिए श्रृंगार का महत्व

बरामद मादक पदार्थ एवं गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। चारो आरोपियों दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now