Haryana: पंजाबी समाज की पहल: निशुल्क वस्त्र किए वितरित

पंजाबी समाज की पहल: निशुल्क वस्त्र किए वितरित
पंजाबी समाज की पहल: निशुल्क वस्त्र किए वितरित

Haryana: समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को जारी रखते हुए पंजाबी समाज Rewari  ने पंजाबी भवन में निशुल्क वस्त्र वितरण सेवा शुरू की। समाज की ओर जरूरत मंदो का सहयोग करने की एक नई पहल की है।Haryana

उल्लेखनीय है कि पंजाबी समाज वर्षों से पंजाबी भवन परिसर में निशुल्क पुस्तक बैंक, वैवाहिक सेवाएं, योगा सेंटर आदि सेवाएं सफलतापूर्वक चला रहा है और यह समाज द्वारा की गई एक नई पहल है।Haryana

पंजाबी समाज Rewari के अध्यक्ष एडवोकेट सचिन मलिक ने बताया कि यह सेवा अब निरंतर जारी रहेगी, जहां जरूरतमंद लोग हर रविवार को अपने साइज के अनुसार कपड़े ले सकते हैं और सप्ताह के किसी भी दिन लोग भवन परिसर में अपने कपड़े दान कर सकते हैंHaryana

उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सेवा समाज के सभी वंचित वर्गों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी और उन्होंने लोगों से समाज के इस मिशन में सहयोग करने का आग्रह किया।

इस मौके पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर चुघ, दिनेश राजपाल, नरेश कालरा, संजय गेरा, जवाहर गांधी, भीमसेन गुलाटी, ओम प्रकाश खुराना, सुरेश मेंदीरत्ता, संजय गेरा, बोधराज चुघ, रमेश बठला, डॉ. एससी गेरा, दीपक वधावन, रमेश अरोड़ा, मोहन लाल तनेजा, घनश्याम कथूरिया, वेद प्रकाश कथूरिया मौजूद रहे।