मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: रेवाड़ी में 2229 आवेदकों को सेक्टर 18 व 19 में मिलेगें प्लाट, ड्रा से किया आवंटन

On: June 24, 2024 9:50 PM
Follow Us:

Haryana:  मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आज हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर 18 और 19 में 2229 लाभार्थियों को तीस-तीस गज के प्लाट आवंटित कर दिए गए। मुख्यमंत्री नायब सिंह बुधवार 26 जून को रोहतक में इन सभी लाभपात्रों को प्रदेश स्तरीय समारोह में इन भूखंडों के आवंटन पत्र प्रदान करेंगे।

एडीसी एवं रेवाड़ी नगर परिषद की प्रशासक अनुपमा अंजलि की अध्यक्षता में आज स्थानीय केएलपी कॉलेज के सभागार में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना का ड्रा निकाला गया। इस ड्रा के माध्यम से आवेदकों को यह ज्ञात हुआ कि उनको कौन सा प्लाट नंबर दिया जाएगा। पारदर्शी तरीके से कंप्यूटर का एक बटन क्लिक कर योजना के सभी 2229 आवेदकों को सेक्टर 18 व 19 में प्लाट नंबर दे दिए गए।

यह भी पढ़ें  Haryana Weather Update: ठंड से कपकपाए लोग, इस दिन फिर लेगा मौसम करवट

एडीसी अनुपमा अंजलि ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबके लिए आवास कार्यक्रम देशभर में शुरू किया हुआ है। इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए हरियाणा में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के पिछले साल सितंबर माह में फार्म भरवाए गए थे। इसमें वही परिवार आवेदन कर सकते थे, जिनकी फैमिली आईडी में वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपए या इससे कम है।

PM AWAS YOJNA

एडीसी ने बताया कि रेवाड़ी शहर में इस वर्ष फरवरी माह में 2229 आवेदकों ने दस हजार रुपए की राशि का भुगतान कर प्लाट की बुकिंग करवाई थी। हाउसिंग फोर ऑल डिपार्टमेंट ने इन सभी आवेदकों को एचएसवीपी से मिलकर भूखंड दे दिए हैं। आवेदकों को एक प्लाट के लिए कुल एक लाख की राशि जमा करवानी है।

यह भी पढ़ें  FIR : हरियाणा के रेवाडी को पुलिस को झूठी सूचना देना पडा महंगा

इसमें दस हजार रुपए प्लॉट के कागजात मिलने के बाद एक माह में और शेष 80 हजार रुपए की राशि 6 किस्तों में प्लाट का कब्जा मिलने के बाद अदा करनी है। लाभपात्रों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, घुमंतू जाति, अनुसूचित वर्ग तथा विधवा महिलाएं शामिल हैं। रेवाड़ी में घुमंतू परिवारों के 15, विधवा श्रेणी में 248, अनुसूचित वर्ग के 662 एवं 1304 अन्य लाभपात्र शामिल हैं।

एडीसी अनुपमा अंजलि ने बताया कि आवास आवंटन के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था। जिसमें उनके अलावा एसडीएम बावल मनोज कुमार, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संदीप मलिक, एचएसवीपी के कार्यकारी अधिकारी दीपक घनघस, नगरपरिषद के अभियंता प्रवीन राघव व एसटीपी रेणुका सिंह शामिल थी। कमेटी बगैर किसी पक्षपात के यह प्रक्रिया संपन्न करवाई है।

यह भी पढ़ें  यूथ पैरालंपिक में कास्य पदक जीत धारूहेडा का किया नाम रोशन

आज ड्रा के समय केएलपी कॉलेज परिसर तथा सभागार में आवेदक व उनके परिवारों के सदस्य आए हुए थे। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत अत्यंत न्यूनतम मूल्य पर सैैक्टर में प्लाट मिलने से इन नागरिकों का अपना घर बनाने का सपना अब साकार हो सकेगा।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now