Haryana: रेवाड़ी जोहड में डूबा युवक, चप्पल से हुई पहचान

JOHAD LIAN 11zon

Haryana : ​हरियाणा के जिला रेवाडी के गांव लिसान को जोहड में लापता युवक के चप्पल तैरती हुई मिली है। युवक की तलाश की जा रही है। गोताखोर जोहड में युवक की डेड बोडी की (Rewari news) तलाश कर रहे है, लेकिन अभी तक सफलता नही ​मिली है।

बता दे कि डहीना के गांव लिसान का रहने वाला 31 वर्षीय युवक संजय गुरूवार से अपने घर से गायब (Missing ) था। परिवार वाले उसकी हर जगह तलाया कर रहे ही, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।

शुकवार की दोपहर को किसी ने उसकी चप्पल गांव के जोहड़ में तैरती हुई दिखाई दी। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और इसकी सूचना डहीना पुलिस को दी।

डहीना पुलिस मौके पर पहुंची तथा गोताखोर बुलाए। गोताखोर व SBRF की टीम जोहड में लगी हुई है। लेकिन सुराग नही लगा है।