HARYANA; गोवा में चल रहे हैं नेशनल गेम्स के तलवारबाजी मुकाबलों में हरियाणा की बेटियों का शानदार प्रदर्शन रहा है। (Haryana Players Won Gold) टीम में करनाल की तनिष्का, रोहतक की तनु गुलिया के अलावा जींद की प्राची व करनाल की शीतल दलाल शामिल रही। वहीं करनाल की तनिष्का खत्री ने एकल मुकाबले में भी गोल्ड जीता है। इसके साथ फेंसिंग में हरियाणा के खाते में दो गोल्ड और चार ब्रांज मेडल आए हैं। सिंगापुर में छाई Rewari की बेटी पूजा, जानिए ऐसा किया उसने ?
रेवाडी की ईशा ने जीता ब्रांज: गोवा में 26 अक्टूबर से शुरू हुए 37वें नेशनल गेम्स में तलवारबाजी की फोइल व्यक्तिगत स्पर्धा में गांव तिहाड़ा निवासी ईशा कलकल ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए ब्रांज मेडल जीता है।
ईशा की इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी मदनपाल ने बधाई देते हुए भविष्य में भी दमदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। यह प्रतियोगिता 30 अक्टूबर तक चलेगी। इसमें ईशा के साथ ही और भी कई खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की है। कोच राजपाल यादव ने भी ईशा की उपलब्धि को बड़ा बताया।
मुंबई की सड़कों पर अब नहीं दिखेगी काली-पीली टैक्सी, जानिए अब क्या होगा इनका नाम ?
तनु ने जीता गोल्ड
गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में तनिष्का का उम्दा प्रदर्शन रहा है। रोहतक के तलवारबाजी कोच सुरेंद्र ने बताया कि रोहतक की तनु महम के निडाना गांव की बेटी है व बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। तनु के पिता राकेश किसान हैं। तनु ने 2017 में राजीव गांधी स्टेडियम से तलवारबाजी शुरू की थी और अब प्रदेश के लिए गोल्ड जीता है।
जिमनास्टिक में हरियाणा के योगेश्वर को गोल्ड
जिमनास्टिक की ऑलराउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में हरियाणा के योगेश्व ने स्वर्ण, उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ वर्मा ने रजत और सर्विसेज के गौरव कुमार ने कांस्य पदक जीता। महिला वर्ग में ओडिशा की प्रणति नायक ने स्वर्ण पदक जीता।