Haryana : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पंचकूला स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में रेवाड़ी के कैनाल वैली पब्लिक स्कूल की 24 छात्राओं सम्मानित किया गया।
बता दे कि अक्टूबर और नवम्बर माह में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें प्रदेशभर से 2 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था।
बेरली खुर्द स्थित कैनाल वैली पब्लिक स्कूल की 24 छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम और द्वितीय स्थान मिला था। इसी के चलते स्कूल 24 बच्चो को पंचकूल बुलाया। पंचकूला स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में स्कूल की 24 छात्राओं सम्मानित किया गया।