सहकारिता व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने खंडोडा में किया रास्ते का उद्घाटन
हरियाणा: सहकारिता व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर चलते हुए एक समान विकास कार्य करवा रही है, जिससे हरियाणा को विकास के नए पंख लगे हैं।Rewari News:सीहा में एलर्जी व हड्डी जोड़ रोग कैंप आयोजित
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल शनिवार को खंडोड़ा ग्राम पंचायत में नवनिर्मित इंटरलॉकिंग टाइल से बने रास्ते का उद्घाटन करने उपरांत जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गांव में विकास कार्यों के लिए 30 लाख रुपए देने की घोषणा की।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों के समय में बावल क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ा हुआ क्षेत्र माना जाता था लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के राज में बावल क्षेत्र में विकास का पहिया तेज गति से घूम रहा है और बावल क्षेत्र में अनेक विकास कार्य हुए हैं।
CM Flying Raid: बिना परमिशन Kosli में चल रहा था अहाता
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चहुंमुखी विकास को लेकर स्वच्छता, कृषि एवं किसान कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई के साथ आवागमन के संसाधनों के माध्यम से विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सीएम मनोहर लाल प्रदेश के विकास व अंत्योदय उत्थान व गरीब कल्याण की योजनाओं को और अधिक गति देने का कार्य करेंगे।
ये रहे मौजूद: इस मौके ब्लॉक समिति चेयरमैन बावल छत्रपाल, उप प्रधान नगर पालिका बावल अर्जुन सिंह, पूर्व चेयरमैन नगर पालिका बावल अमर सिंह महलावत, पूनम सरपंच खंडोड़ा, महेश नैचाना, पूर्व सरपंच सत्यनारायण, पंखी राम व अन्य गांव से आए सम्मानित सरपंच, गणमान्य व्यक्ति व ग्रामीण मौजूद रहे।
———-