Haryana: फिल्म् स्टार राज बब्बर शोक व्यक्त करते पहुंचें धारूहेड़ा

फिल्म् स्टार राज बब्बर शोक व्यक्त करते पहुंचें धारूहेड़ा
फिल्म् स्टार राज बब्बर शोक व्यक्त करते पहुंचें धारूहेड़ा

Haryana : गुरूग्राम लोक सभा से कांग्रेस प्रत्याशी रह वे फिल्म स्टार राजबब्बर जिला रेवाड़ी के गांव गुर्जर घटाल शोक व्यक्त करने पहुंचें।

नेशनल कोर्डिनेटर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, ओबीसी विभाग प्रभारी राजस्थान व दिल्ली, पूर्व उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस भरत सिंह तौंगड ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक गाँव गुजर घटाल निवासी युवा नेता भरत तोंगड के परिवार में बुजुर्ग हीरा तोंगड की मौत पर गुरुवार को निधन हो गया था।

IMG 20240606 WA0117 11zon

गुरुग्राम लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्यासी रहे फ़िल्म स्टार राज बब्बर शोक व्यक्त करने पहुँचे।
इस दौरान कांग्रेस पार्टी के नेताओ सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।