Haryana: जिला रेवाड़ी के धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बे में चार दिन पहले हुई ओलावृष्टि से किसानों की 90 फीसदी से ज्यादा फसलें बरबाद हो गई है। चार दिन बीतने के बावजूद रेवाड़ी प्रशासन की ओर से अभी तक गिरदावरी नहीं करवाई गई है।
किसानों की ओर से बरबाद हुई फसलों का मुआवजा दिलाने के लिए सरपंच सगंठन व किसानों की ओर से उपायुक्त को ज्ञापन भी सोंपा गया था। इसके बावजूद अभी तक प्रशासन की ओर से गिरदावरी नहीं करवाई गई है। सरकार किसानों की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है।
नंबरबार सोंपेगे ज्ञापन: नंबरदार एसोसिएसन के प्रेस सचिव जोगेंद्र राव ने बताया कि ओलावृष्टि को लेकर चार दिन बीत चुके है। लेकिन अभी तक रेवाड़ी प्रशासन की ओर से गिरदावरी के आदेश नही दिए गए है।
हरियाणा सरकार किसानो की मांग को लेकर गंभीर नहीं है। किसानों की मांगो को लेकर गुरूवार 2 जनवरी को किसान व नंबरदार उपतहसील धारूहेड़ा में सुबह सुबह एकत्रित होंगें। इस मौक पर नंबरदार एसोसिएन व किसान मुआवजे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन भी सोंपेगे। इतना ही सरकार के खिलाफ विरोध भी दर्ज करवाया जाएगा। Haryana
साल भर की मेहनत हुई खराब: ओलावृष्टि से धारूहेड़ा कस्बे में काफी नुकसान हो गया है। किसानो की साल भर की मेहनत पानी में मिल गई है। मुआवजे की मांग को लेकर पूर्व विधायक रेवाड़ी चिरंजीव राव भी सीएम से मिल चुके है ताकि जल्द से मुआवजा दिलाया जा सके।Haryana