हरियाणा: हरियाणा के युमनागर से दिनदहाडे ईआरवी (इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल) डायल 112 चोरी हो गई। जिससे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। जिले की पूरी पुलिस गाडी को ढूढने व चोर को पकडने में लग गई।Rewari: पिस्तोल की नौक पर नकदी से भरा बैग लूटा, बैग खोला तो उड गए होश ?
चोर गाडी लेकर फरार
ईआरवी डायल 112 पर तैनात ईएसआइ राजबीर सिंह व एसपीओ रोहताश सिंह तैनात हैं। पुलिस कर्मियों ने खुर्दी गांव के पास से चोरी की फिराक में घूम रहे एक संदिग्ध को पकड़ाए उसे गाड़ी में बिठा लिया। इतने में डायल 112 को खुर्दी में दंपती विवाद की सूचना मिली। जिस पर पुलिस वहां आ गए।राजस्थान के ‘योगी’ सांसद बालकनाथ को तिजारा से क्यों उतारा मैदान में, जानिए क्या है भाजपा की मजबूरी
इतने में चोरी का आरोपित उनकी गाड़ी लेकर भाग गया। जब पुलिस कर्मियों की डायल 112 को लेकर आरोपित भागा तो वह घबरा गए। पुलिस कर्मियों ने पीछा भी किया लेकिन कोई पता नहीं लग सका।
गाडी छोडकर चोर फरार
चोर गाड़ी भी एक नर्सरी के पास छोड़ कर फरार हो गया। एएसपी हिमाद्री कौशिक का कहना है कि गाड़ी रिकवर कर ली गई है। लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।