मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: फिर हुआ थाना धारूहेड़ा बदनाम…?

On: September 26, 2023 8:04 AM
Follow Us:

हरियाणा: हरियाणा के जिला रेवाड़ी का थाना धारूहेड़ा बदनाम हो चुका है। जहां कुछ ​माह पहले थानाधिकारी को सस्पेंड किया गया था। वही एक बार फिर एक युवक और युवती की थाने के भीतर पुलिसकर्मियों ने जमकर पिटाई कर दी।

 

जानिए कैसे हुआ खुलासा: एसपी को दी शिकायत में रेवाड़ी जिले के कस्बा धारूहेड़ा की रहने वाली एक युवती ने बताया कि 12 जुलाई को उसके जानकार युवक की कॉल आई और उसे धारूहेड़ा थाने में आने के लिए कहा। उसे बताया गया कि सब इंस्पेक्टर लेखराम उससे कुछ पूछताछ करना चाहते हैं। जब वह थाने में पहुंची तो उसका परिचित युवक व उसकी पत्नी बैठे हुए थे। थाने में पहुंचते ही एसआई लेखराम ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए जातिसूचक शब्द भी बोले।

यह भी पढ़ें  Delhi Mumbai Expressway: सिर्फ 10 घंटे में पहुंचे दिल्ली से बड़ोदरा, जंगल के बीच से गुजरेगी सुरंग

Haryana: राजकीय स्तर पर खोले जायेंगे CSC केन्द्र: डॉ. बनवारी लाल

ढाई माह बाद हुआ मामला दर्ज
हालाकि युवती ने 14 जुलाई को एसपी को मामले की शिकायत दी। एसपी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धारणा यादव को मामले की जांच के आदेश दिए थे। जांच में युवक के साथ भी थाने में मारपीट करना पाया गया। एएसपी की जांच में एसआई लेखराम, महिला हेडकांस्टेबल प्रेमलता व स्पेशल पुलिस आफिसर (एसपीओ) सूरत आरोपित दोषी पाए गए।

POLICE 1

पुलिस कर्मी ने उसके परिचित युवक की थाने में ही पिटाई करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर सब इंस्पेक्टर लेखराम ने 3 महिला पुलिसकर्मियों को बुलाया। महिला पुलिसकर्मी उसे अंदर कमरे में ले गई और जमकर मारपीट की, जिस कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई। वह वही बहोश होकर गिर गई।

यह भी पढ़ें  ​Double Murder: जिसको को रहने को दिया सहारा, उसी ने कर दिया दंपति का मर्डर

राखी बंधवाई

एसआई लेखराम कमरे के अंदर आया और महिला पुलिसकर्मियों को बाहर भेज दिया। SI लेखराम ने उससे थाने में बैठे परिचित युवक के हाथ पर जबरदस्ती राखी बंधवाई और युवक से उसे एक हजार रुपए भी दिलवाए। बाद में वह एक हजार रुपए भी एसआई ने ही ले लिए ।
पं. दीनदयाल के ‘अंत्योदय’ के सपनों को साकार कर रही मोदी सरकार: ओम प्रकाश धनखड़
दी धमकी: कहने लगा कि किसी का घर मत उजाडो। आज ये तुम दोनो भाई बहन हो। दोबारा से धारूहेड़ा में दिखाई देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। बाद में धमकी देते हुए थानो का वहां से भगा दिया। थाने मारपीट से उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और एक निजी अस्पताल में उपचार कराया।

यह भी पढ़ें  Haryana crime: ???? ????? ?? ????? ???? 40 ??? ????? ?? ??? ???? ???? ?????

 

सबसे गंभीर बात यह है युवक व युवकी के खिलाफ कोई शिकायत भी दर्ज नहीं की गई थी। बगैर शिकायत दर्ज किए सभी को थाने में बुलाया तथा मारपीट की व राखी बंधवाई गई। एएसपी की रिपोर्ट के बाद धारूहेड़ा थाना में पीड़िता की शिकायत पर एसआई लेखराम, महिला हेडकांस्टेबल व एसपीओ के खिलाफ मारपीट, छोड़छाड़ व धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now