Haryana: Rewari पुलिस की ओर बुधवार को गांव गुजर्र घटाल में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करवाई। प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया। सेक्टर छह थाना प्रभारी संजय सिंह ने युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया। Haryana
उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। नशा शरीर और मस्तिष्क पर बहुत ही गलत प्रभाव डालता है। नशे का आदी होना आसान है, लेकिन इस लत से छुटकारा पाना बेहद मुश्किल है।Haryana
नशे की लत के कारण होने वाले स्वास्थ्य के नुकसान की भरपाई करना बेहद कठिन है। नशे के कारण व्यक्ति का सामाजिक व पारिवारिक जीवन तबाह हो जाता है। इस मौक पर घटाल के सरपचं प्रतिनिधि रिषी तोगड, एसए धनीराम, एएसआई महिपाल, एएसआई रविकांत, एसपीओ चरण सिंह मौजूद रहे।

















