मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari : पांच घंटे चला कार्यक्रम, महिला प्रतिनिधियों के नहीं हटे घूंघट, क्या यहीं है महिला सशक्तिकरण

On: December 12, 2023 7:14 AM
Follow Us:

पुरूष प्रधान देश में सिर्फ हस्ताक्षर तक सिमट कर रही महिला प्रति​निधियां
हरियाणा: हरियाणा सरकार की ओर गांवो में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर सरकार की योजनाओ के बारे में प्रेरित किया जा रहा है। लेकिन महिलाए आजादी के इतने सालो के बाद भी घूंघट से नहीं निकल पाई है।गोमामेडी हत्या कांड: गुरूग्राम जेल में रची थी हत्या की पटकथा, सुपारी लेने वाला पहुंचा विदेश

तीन फीसदी महिलाओ को पंच व सरपंचों को सीटी रिजर्व करने का क्या फायदा। सरपंच महिला है, पति की जेब में मोहर रहती हैं कोई भी काम तो वह मोहर लगाकर उसके साइन कर देता है। सबसे अहम बात यह है पंचायतो में होनी वाली बैठको में महिला प्रतिनिधि जाती ही नही है।

यह भी पढ़ें  Fire: धू धू कर जला धारूहेडा में विदयुत ट्रांसफार्मर, कई घरो के उपकरण फुंके

सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ‘न्यू इंडिया’ का मंत्र दिया है। ‘न्यू इंडिया’ एक ऐसा भारत, जो ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ होगा। अपनी नीतियों और कार्यक्रमों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत की रूपरेखा तैयार की है, बल्कि इस दृष्टिकोण को भारतीय लोकाचार और वैश्विक आकांक्षाओं के साथ भी समृद्ध किया है।DSC 9858 11zon 1

सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल सोमवार को बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव आनंदपुर व आरामनगर में बतौर मुख्य अतिथि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का स्वागत करते हुए उपस्थित लाभार्थियों से सीधा संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अंतिम व वंचित व्यक्ति ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत का आधार है। इस महत्वपूर्ण कड़ी को मजबूत करते हुए सरकार की ओर से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा-हरियाणा पुलिस धाकड, वामपंथी उग्रवाद व नशे का करेंगे सफाया

 भारत के लिए 100 प्रतिशत पहुंच का संकल्प है ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ : सहकारिता मंत्री
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की पहल ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत की संकल्प यात्रा के चार अमृत स्तंभों-नारी शक्ति, अन्नदाता, युवा शक्ति और मध्यम वर्ग एवं गरीब के सशक्तिकरण के अनुरूप हैं।

उज्ज्वला, हर घर जल से लेकर पीएम-आवास योजना और आयुष्मान भारत योजना तक, मोदी सरकार ने ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत के आदर्शों की दिशा में समर्पित रूप से काम किया है।Rewari: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर रेवाड़ी में मैराथन 12 को

यह भी पढ़ें  Haryana news : हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 3 नए फायर स्टेशन, इतने करोड़ की आएगी लागत

प्रधानमंत्री इस आदर्श को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ या कहें ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ के माध्यम से जनता जनार्दन तक ले जा रहे हैं। यात्रा का उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक पहुंचना और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना है,

 

जिससे ऐसी योजनाओं की शत-प्रतिशत पहुंच सुनिश्चित हो सके। 25 जनवरी 2024 तक ग्राम पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों को कवर करने की योजना के तहत यह पहल एक तरह से इस देश के गरीबों, हमारी माताओं और बहनों, किसानों तथा इस देश के युवाओं के लिए ‘मोदी’ की गारंटी है।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now