Haryana: हरियाणा के सिरसा के कालांवाली क्षेत्र में स्थित डेरा जगमालवाली के डेरा प्रमुख संत बहादुर चंद उर्फ वकील साहिब का निधन हो गय है। उनकी मौत के बाद गद्दी को लेकर विवाद खडा हो गया है। एक ग्रुप की ओर से फायरिंग तक भी की गई है।
बिगडा मौहाल: गद्दी की चाहत में डेरा प्रेमियों ने विवाद बना हुआ है। गद्दी पर हक जताने वाले एक पक्ष के लोगों के बीच विवाद हो गया और अनुयायियों ने तीन-चार लोगों की पिटाई कर दी। उनके कपड़े तक फाड़ दिए।
पुलिस बल तैनात: डेरे में तनाव का माहौल बना हुआ है। इसी के चलते पुलिस बल तैनात की गई है। डेरा प्रमुख के निधन की सूचना मिलते ही गुरुवार को हरियाणा और पंजाब से अनुयायी डेरे में पहुंचने लगे।
हो चुकी है हत्यापाई
अनुयायियों और डेरे की गद्दी पर हक जताने वाले एक पक्ष के लोगों के बीच विवाद हो गया और अनुयायियों ने तीन-चार लोगों की पिटाई कर दी। उनके कपड़े तक फाड़ दिए।
फायरिंग तक हुई
डेरा प्रेमी अमर सिंह का आरोप है कि हक जताने वालों ने पहले गोली चलाई जो एक युवक को छूकर निकल गई। इसके बाद संगत ने मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गद्दी की दावेदारी करने वाले लोगों को किसी तरह से वहां से बाहर निकाला। Haryana
एसपी दीप्ति गर्ग, डीएसपी राजीव कुमार, डीएसपी किशोरी लाल और डीएसपी जयभगवान ने दल-बल के साथ पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया।
कौन होंगे नए डेरा प्रमुख, संशय बरकरार
डेरे की गद्दी पर कौन बैठेगा, इसको लेकर अभी संशय बरकरार है। दो गांवों की पंचायत मिलकर आगामी निर्णय लेने के मूड में नजर आ रही है, वहीं विरेंद्र सिंह व उसके सहयोगी भी गद्दी के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं