Haryana Crime: NH 48 पर भैंसों से भरा ट्रक पकड़ा: दो तस्कर काबू

Best24News, Rewari: दिल्ली-जयपुर हाइवे पर पुलिस ने भैंस से भरे एक ट्रक को जब्त किया है। ट्रक में बड़ी क्रूरता से ठूंस-ठूंस कर 40 भैंस भरी हुई थी। पुलिस ने ट्रक का कब्जे में लेकर ट्रक चालक व एक अन्य युवक को काबू कर लिया है।

BHESH 11zon

पुलिस को शुक्रवार की रात सूचना मिली थी कि एक ट्रक जयपुर से दिल्ली की तरफ जाने वाला है। जिसमें कू्ररता से भैंस भरी हुई है। पुलिस ने हाइवे पर नाकाबंदी कर दी। कुछ देर बाद एक ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस ने ट्रकचालक को रुकने का इशारा किया।Haryana Crime: NH 48 पर भैंसों से भरा ट्रक पकड़ा: दो तस्कर काबू

ट्रक जब्त: पुलिस टीम ने ट्रक में सवार दोनों व्यक्तियों को काबू कर उनका नाम पता पूछा। गाड़ी के चालक की पहचान नूंह जिले के गांव सिंगार निवासी आमीन व उसके साथ बैठे शख्स की पहचान राजस्थान के भरपुर जिले के मौहल्ला जुरहेड़ा निवासी जावेद कुरैशी के रूप में हुई। पुलिस ने ट्रक को चैक किया तो उसमें बीच में फट्टे लगाकर उपर नीचे ठूंस-ठूंस कर क्रूरता से 40 भैंसे भरी हुई थी।

Haryana news: गोशाला धारूहेडा के पशु चारे का बिल कौन देगा, जनता करेगी फैसला!पुलिस ने भैंस और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुसि ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।