Haryana Crime: जर जोरू ओर जमीन हमेशा ही झगडे की जड रहा है। हरियाणा के रेवाड़ी के गांव नैनसुखपुरा में जमीन विवाद को करीब एक दर्जन युवको ने घर घुसकर भारतीय जीवन बीमा निगम के एजेंट की (Murder in Rewari) हत्या कर दी गई। इतना ही वारदात के चलते अन्य लोगो की जमकर पिटाई की जिससे परिवार के तीन लोग घायल हो गए है। मृतक की पहचान गांव नैनसुखपुरा निवासी 53 वर्षीय महेश के रूप में हुई है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जबकि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सौंप दिया है।
रेवाड़ी के गांव नैनसुखपुरा में देर रात जमीन विवाद को बडा खेल हो गया है। परिजनों के अनुसार जमीनी विवाद पिछले एक साल से चल रहा था और कोर्ट में भी मामला विचाराधीन है। इसी को लेकर एक साल पहले भी वारदात हो चुकी है। बताया जा रहा है कि हमलावर गांव की ही बताए जा रहे है जिन्होंने योजना बनाकर रात को हमला किया है। आरोपियों ने घर में घुसकर धावा बोल दिया। बता दे कि हमलावरों ने महेश कुमार को इतनी बेरहमी से पीटा तथा उसे पीटते हुए पेर (Rewari crime) पकड़कर बाहर तक घसीटते हुए ले गए। इस मारपीट कें वहीं परिवार के तीन लोगों को भी गंभीर चोटे आई है। सभी घायलों का अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
क्या कहती है पुलिस: थाना प्रभारी भगवत प्रसाद ने बताया कि वारदात जमीन विवाद को लेकर हुई बताई जा रही है। फिलहाल 19 लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न गंभीर (Haryana crime) धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पिछहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जिनकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।

















