रेवाडी: बार बार लोगो का जागरूक करने के बावजूद लोग आए दिन साइबर ठगी के शिकार हो ही जाते है। गुरूवार रेवाडी मे तीन लोगो ठगी के शिकार हो गए। सबसे अहम बात तो यह है बार बार लोगो को जागरूक करने के बावजूद लोग नही जाग रहे है।बाबा बिशनदास मेला भटसाना: बराबरी पर छूटा कुश्ती का अंतिम कामडा
जानिए कहां और कैसे हुई ठगी
लिंक भेज कर निकाले 95 हजार रुपये: गांव गुरावड़ा निवासी प्रदीप कुमार ने कहा है कि उनके पास अनजान मोबाइल नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने पहचान का बताकर एक लिंक भेजा। लिंक को खोलने के बाद उनके खाते से रुपये निकलने शुरू हो गए। जब तक उसने बैक से खाता बंद करवाया जब तक उसके खाते से 95 हजार निकल चुके थे।
भेजने का नाम लिंक भेज ठगी
गांव बुडौली के निवासी प्रवीण ने बताया कि उनके पास संदीप की कॉल आई। संदीप उसके एक दोस्त का भी नाम है। संदीप ने बताया कि उसी मौसी का बेटा आर्मी है। वह आपको फोन-पे से रुपये भेज देगा और वह घर आकर ले जाएगा। कुछ देर बाद उसके पास कॉल आई।BJP की स्थापना दिवस धारूहेडा में किया ध्वजारोहण
कॉल करने वाले ने कोई लिंक भेज कर खाते से दो बार में 30 हजार रुपये निकाल लिए। रुपये निकालने के बाद कहा कि कुछ देर बाद वापस आ जाएंगे। अगले दिन फिर से उसी नंबर से कॉल आई और रुपये भेजने के लिए दूसरे मोबाइल नंबर मांगे। लेकिन उसने पैसे नही भेजे।
रिश्तेदार के नाम पर 50 हजार की ठगी
गांव राजपुरा खालसा निवासी बिक्रम सिंह ने बताया कि उनके मोबाइल पर मनोज की कॉल आई और एक रिश्तेदार को रुपये की जरूरत बता कर 20 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। कुछ देर बाद फिर से फोन आया और 30 हजार रुपये और जमा करा लिए। शाम को उन्होंने मनोज से बात की तो ठगी का पता लगा।

















