मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana Crime: साइबर गिरोह का आतंक! तीन लोगों से 1.75 लाख की ठगी

On: April 6, 2023 5:39 PM
Follow Us:
रेलवे टिकट की रिफंड के नाम पर पुलिस कर्मी को लगाई 94 हजार की चपत

रेवाडी: बार बार लोगो का जागरूक करने के बावजूद लोग आए दिन साइबर ठगी के शिकार हो ही जाते है। गुरूवार रेवाडी मे तीन लोगो ठगी के शिकार हो गए। सबसे अहम बात तो यह है बार बार लोगो को जागरूक करने के बावजूद लोग नही जाग रहे है।बाबा बिशनदास मेला भटसाना: बराबरी पर छूटा कुश्ती का अंतिम कामडा

जानिए कहां और कैसे हुई ठगी

लिंक भेज कर निकाले 95 हजार रुपये: गांव गुरावड़ा निवासी प्रदीप कुमार ने कहा है कि उनके पास अनजान मोबाइल नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने पहचान का बताकर एक लिंक भेजा। लिंक को खोलने के बाद उनके खाते से रुपये निकलने शुरू हो गए। जब तक उसने बैक से खाता बंद करवाया जब तक उसके खाते से 95 हजार निकल चुके थे।

यह भी पढ़ें  बुजुर्ग पर चाक़ू से हमला कर पर्स छीनने वाला काबू

भेजने का नाम लिंक भेज ठगी

गांव बुडौली के निवासी प्रवीण ने बताया कि उनके पास संदीप की कॉल आई। संदीप उसके एक दोस्त का भी नाम है। संदीप ने बताया कि उसी मौसी का बेटा आर्मी है। वह आपको फोन-पे से रुपये भेज देगा और वह घर आकर ले जाएगा। कुछ देर बाद उसके पास कॉल आई।BJP की स्थापना दिवस धारूहेडा में किया ध्वजारोहण

कॉल करने वाले ने कोई लिंक भेज कर खाते से दो बार में 30 हजार रुपये निकाल लिए। रुपये निकालने के बाद कहा कि कुछ देर बाद वापस आ जाएंगे। अगले दिन फिर से उसी नंबर से कॉल आई और रुपये भेजने के लिए दूसरे मोबाइल नंबर मांगे। लेकिन उसने पैसे नही भेजे।

यह भी पढ़ें  Haryana: बुजुर्गो को मिलेगी अब इतनी पैंशन, इतना कहते ही बजी तालियां, यहां पढे डिटेल्स

रिश्तेदार के नाम पर 50 हजार की ठगी
गांव राजपुरा खालसा निवासी बिक्रम सिंह ने बताया कि उनके मोबाइल पर मनोज की कॉल आई और एक रिश्तेदार को रुपये की जरूरत बता कर 20 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। कुछ देर बाद फिर से फोन आया और 30 हजार रुपये और जमा करा लिए। शाम को उन्होंने मनोज से बात की तो ठगी का पता लगा।

 

 

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now