मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana crime: भाभी ने रेवाड़ी में देवर को घोंपा चाकू

On: January 5, 2025 9:06 PM
Follow Us:

Haryana crime: रेवाड़ी में झगडे व मारपीट की वारदाते बढती ही जा रही है। आदमी ही आदमी के खून कार् प्यासा हो रहा है। एक बार फिर रेवाड़ी में कहासुनी को लेकर भाभी ने सगे देवर पर चाकू घोंप दिया।

फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है उसे रेवाड़ी शहर के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां से उसे रोहतक रेफर कर दिया है।

जानिए क्या है मामला: बता दे कि यूपी के फकीरड़ी निवासी प्रभू कुमार परिवार के साथ रेवाड़ी के रामबास मौहल्ला में किराये पर रहता है। उनके मकान के पास ही उसके दो भाई मनोज और पवन भी रहते हैं।Haryana crime

यह भी पढ़ें  Grap-2 : कंपनियों में पहुंची HSPC टीम, मची अफरा तफरी !

कहासुनी को लेकर हुआ झगडा: पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले वह अपने घर के बाहर टहल रहा था, तो उसकी भाभी नीतू और उसके बीच कहासुनी हो गई। तो उस समय मामला शांत हो गया था।Haryana crime

घर जाकर किया हमला: पुलिस ने बताया जैसे ही मनोज घर पहुंचा, तो भाभी नीतू ने अपने देवर की करतूत बतााई। इसी बीच गुस्सा होकर भाई मनोज व उसकी भाभी नीतू उसके घर पर पहुंचेHaryana crime

काफी समय समय दोनो भाईयो में बहस होती रही कि इसी बीच भाभी नीतू ने देवर के पेट में चाकू घोंप दिया। जिससे वह घायल हो गया। शोर मचाने पर वे दोनो वहां से फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल को इलाज के अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें  ED Raid: Haryana में खनन कारोबारियों के घर रेड, 40 घंटे चली जांच?

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now