स्वर्णकार संघ की ओर से पुलिस को दिया हुआ था अल्टीमेटम
Haryana Crime: हरियाणा पुलिस को मिली बडी सफलता मिली है। हरियाणा के जिला रेवाडी के बावल कस्बा स्थित कटला बाजार में 11 नवंबर को स्वर्णकार की दुकान फायरिंग करके लाखों रुपये की लूट के मामले को धारूहेड़ा सीआईए पुलिस ने सुलझा लिया है। Haryana Crime
जानिए कौन है लूटेरे: सीआईए धारूहेड़ा ने गुरूग्राम के हाजीपुर पातली निवासी वेदपाल उर्फ छोटे और रोहतक के सूर्या नगर निवासी सचिन उर्फ चीनू को लूट व फायरिंग करने के आरोप गिरफ्तार किया है। इस मामले एक आरोपी अभी फरार है।Haryana Crime
जानिए क्या था मामला: बता दे कि 11 नवंबर को बाइक सवार तीन युवको कोमल स्वर्णकार की दुकान फायरिंग करके उसके बेट को घायल कर दिय था। उसके आरोपी लाखों रुपये की लूट करके फरार हो गए थे।Haryana Crime

नकाबपोश बदमाशो न की थी लूट: बावल के रहने वाले प्रीतम सिंह ने कटला बाजार में कोमल ज्वैलर के नाम दुकान की हुई। सोमवार को मोटरसाइकिल से तीन युवक आए।
तीनो के चेहरे ढके हुए थे। दुकान पर बैठे स्वर्णकार के बेटे हितेंद्र सोनी की कनपटी पर पिस्टल तान दी। विरोध करने पर बदमाशों ने हितेंद्र की पर में गोली मार दी। आरोपी सरेआम लूटपाट करके फरार हो गए थे।Haryana Crime
व्यापारियो ने दी दी चेतावनी: चूकि पुलिस लूटरो को पकडने में कामयाब नहीं हो रही थी। गुस्साए व्यापारियों से लेकर स्वर्णकार संघ की ओर से पुलिस पर लुटेरों को जल्द काबू करने की चेतावनी दी थी। Haryana Crime
हालाकि विधायक डा. कृष्ण कुमार ने व्यापारियों के बीच जाकर पुलिस अधिकारियों से बातचीत करते हुए आश्वासन दिया था कि लुटेरों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 10 दिन बाद आखिरकर पुलिस का बडी सफलता मिल ही गई है।

















