Haryana crime News, Best24News : हरियाणा के जिला रेवाड़ी में बदमाशों का कहर बढता ही जा रही है। बावल क्षेत्र के एक गांव से थार गाड़ी में आए चार-पांच युवक युवती का अपहरण कर ले गए। युवती अपनी बुआ के घर आई हुई थी। अपहरण करने पर जब परिजनों ने विरोध करने पर परिजनों के साथ मारपीट भी की।
जानिए क्या है मामला: बता दे नारनौल के नांगल चौधरी के पास एक गांव निवासी 23 वर्षीय युवती अपनी बुआ के गांव आई हुई थी। युवती का रेवाड़ी जिले के एक गांव में रिश्ता तय किया हुआ है। बताया जा रहा है अगले महिने शादी थी।
दिनदहाडे किया अपहरण: सोमवार सुबह एक थार गाड़ी युवती की बुआ के घर से कुछ दूरी पर आकर रुकी। उसमें पांच युवक उतरकर घर की ओर चले गए। इन युवकों ने युवती को जबरन गाड़ी में डालने का प्रयास किया। युवती ने शोर मचाया तो बुआ और परिजनों ने युवकों का विरोध शुरू कर दिया।
की मारपीट: अपहरण करने आए युवक पूरी तैयारी के साथ आए थे उनके पास गाडी में लाठी डंडे भी थे। जब परिजनों ने उसका विरोध तो उन्होंने लाठी डंडों से हमला कर दिया। परिजनों घर में घुसकर जान बचाई। आरोपी युवती गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए।
पुलिस ने की नाकाबंदी: जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो नाकाबंदी की लेकिन बदमाशों को सुराग नही लगा है। पुलिस ने मारपीट करने व युवती का अपहरण करने के आरोप में मामला दज कर लिया है।

















