Haryana crime: हरियााणा के रेवाड़ी पुलिस को बडी सफलता मिली है। रेवाड़ी के गांव देहलावास गुलाबपुरा में दो दिन पहले डीजे पर गाना के विवाद ने हत्या करने वाले आरोपितों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी देहलावास निवासी पुष्पेंद्र उर्फ पियूष और बोड़िया कमालपुर निवासी गौरव उर्फ कैली हैं।
जानिए क्या है मामला: DSP ट्रैफिक पवन कुमार ने बताया कि संजीव अपने चाचा बीरेंद्र के साथ लग्न समारोह में आया था। यहां पर डीजे पर गाना बदलने को लेकर पुष्पेंद्र और सचिन के बीच विवाद हो रहा था। कुछ देर बाद आरोपी पुष्पेंद्र और कृष्ण संजीव को बाइक पर बैठाकर मंदिर के पास ले गए। वहां आरिपियों ने लोहे के हथियार से संजीव पर हमला कर दिया। उसे अधमरा छोडकर फरार हो गए। उसे रोहतक रैफर किया जहां दम तोड दिया। चाचा बीरेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।Haryana crime
डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि आरोपी पुष्पेंद्र के खिलाफ पहले एक्सीडेंट का मामला दर्ज है, जबकि आरोपी गौरव के खिलाफ पोक्सो और मारपीट के चार मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।Haryana crime

















