Haryana Crime: दुल्हन मायके से गायब, फिलहाल सावन माह में आई थी मायके

DULHAN FARAR

Haryana Crime: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कोसली कस्बे से एक दुल्हन फरार हो गई । फिलहाल दुल्हन अपने मायके आई हुई थी । वह अपने परिजनो से एक सहली से से मिलने की कहकर घर से निकली थी।

कोसली पुलिस ने कोसली कस्बा के एक गांव निवासी युवती की शादी 17 जुलाई को भड़फ गांव के एक युवक के साथ हुई थी। फिलाहल दुल्हन अपने मायके में आ गई थी। बुधवार 24 जुलाई शाम 4 बजे घर से अपनी सहेली से मिलने की बात घर से गई थी।

जब वह रात तक वह वापस नहीं आई। लड़की की मां ने उसके मोबाइल नंबर पर कॉल की, परन्तु उसका फ़ोन बंद मिला। परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी तलाश की, लेकिन सुराग नही लगा।

परिजनों ने कोसली सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने लड़की की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।