Haryana मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कहा कि हरियाणा में अग्निवीरों के लिए अब सरकारी नौकरियों में नए अवसर खुलेंगे। अग्निवीर भारतीय सेना में अपनी सेवा दे चुके युवा होते हैं, जिन्हें अब हरियाणा राज्य सरकार की नौकरी में शामिल किया जाएगा।
बता दे इस बदलाव से देशभर में अग्निवीरों की संख्या बढ़ी हैं। अग्निवीरों को हरियाणा राज्य सरकार अब सरकारी नौकरियों में जगह देने के लिए तैयार है। सीएम ने कहा कि हरियाणा राज्य सरकार इस योजना के तहत अग्निवीरों को प्राथमिकता देगी। यानि उन्हें सरकारी विभागों में भर्ती होने का मौक दिय जाएगा। Haryana
यह कदम उनकी सेवा को मान्यता देने के रूप में देखा जा रहा है और उनके लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने में मदद करेगा। बता दे हरियाणा सरकार ने सरकारी भर्ती के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) को जरूरी कर दिया है। अब समूह C और D की सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले सभी युवाओं को पहले CET पास करना जरूरी होगा।
HSSC ने हरियाणा सरकार को भेजा प्रस्ताव: Haryana Staff Selection Commission (HSSC) ने हरियाणा सरकार को CET के संबंध में कुछ नियमो को लेकर बदलाव को प्रस्ताव भेजा है। बता दे अब होने वाले बदलाव से युवाओं के लिए मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर दस गुना ज्यादा हो जाएगा।Haryana
बत दे इसके पहले जो एक सीमित संख्या में उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठ पाते थे, अब वे ज्यादा संख्या में इस परीक्षा का हिस्सा बन सकेंगे।क्योंकि पहले इन मानदंडों के कारण कुछ युवा परीक्षा में बैठने से वंचित रह जाते थे।Haryana
CET की वैधता में बडा बदलाव: Haryana CET पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए अब नई व्यवस्था करके हुए बडा बदलाव किय गया है। पहले जहां CET पास करने के बाद उसकी वैधता केवल एक साल तक थी, अब इसे अब आगे से बढाकर तीन साल कर दिया गया है। Haryana
इस बदलाव से साफ जाहिर है अगर कोई उम्मीदवार CET परीक्षा पास कर लेता है, तो उसे अगले तीन साल तक इस परीक्षा की वैधता मिलेगी, बशर्ते वह भविष्य में इस परीक्षा के अंक सुधारता है या नहीं।Haryana
बता दे हरियाणा में इस बडे बद लाव से उन उम्मीदवारों को फायदा होगा जिनके पास CET के अच्छे अंक नहीं होते हैं। अगले तीन साल के भीतर अपनी परीक्षा के अंक सुधारकर पुनः आवेदन कर सकते हैं । Haryana