Mewat News: ब्रजमण्डल जलाभिषेक यात्रा को लेकर बदलाव, यहां पढिए ताजा अपडेट

NUH UPDATE

हरियाणा: पिछले चार दिन पहले विश्व हिन्दू परिषद व हिन्दू समाज की ओर से 28 अगस्त 2023 जलाभिषेक यात्रा का ऐलान किया था। नूंह में धारा 144 लगाते ही अब कार्यक्रम मे कुछ बदलाव किया गया है। अगर आप भी यात्रा में शामिल होने जा रहे है तो एक बार इस खबर को जरूर पढ लें।मशहूर फिल्म एक्टर और बॉलीवुड के बादशाह Shah Rukh Khan के घर प्रदर्शन.. जानिए क्यों

बैठक में लिया निर्णय: जिलाध्यक्ष राधेश्याम मित्तल  Rewari ने बताया कि ब्रजमण्डल जलाभिषेक यात्रा श्रावण मास के अन्तिम सोमवार यानी 28 अगस्त 2023 को हिन्दू समाज द्वारा पूर्ण किया जाना तय है। यह यात्रा वहां का स्थानीय सन्त समाज एवं हिन्दू समाज पूर्ण करेगा।NUH 14

दिल्ली NCR क्षेत्र में G-20 की बैठक 3 सिंतबर 2023 को होनी तय है । इसके चलते हिन्दू समाज ने सदैव राष्ट्र प्रथम के भाव को अपना माना है। इसलिए राष्ट्र की सुरक्षा व भारत की विश्व विख्यात छवि को ध्यान में रखते हुये हिन्दू समाज ने ये निर्णय लिया है। यात्रा में शामिल नहीं होकर नजदीकी शिव मंदिर में 28 अगस्त को प्रातः 11 बजे सामूहिक जलाभिषेक करे व शिव चलिशा का पाठ करे।Haryana: नूंह सीमा सील, पुलिस बल तैनात, जलाभिषेक यात्रा बनी चुनोती

जिलामंत्री राजकुमार यादव ने कहा है कि जलाभिषेक के कार्यक्रम स्थानीय शिव मन्दिरो में सभी ग्राम/खण्ड/प्रखण्ड व नगर स्तर पर बड़ी संख्या किया जाएगा। सामूहिक जलाभिषेक के लिए समस्त हिन्दू समाज से आग्रह व अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में शांतिपूर्ण तरीके से नजदीकी शिवालय में जलाभिषेक करे।NUH 10

रेवाड़ी में इन मंदिर में होगो जलाभिषेक
जलाभिषेक के कार्यक्रम मुख्य रूप से रेवाडी नगर के 3 मन्दिरो में तय किया गया था जिसमे घंटेश्वर मंदिर मोती चौक रेवाडी, बाबा भुरानन्द बगीची रेवाडी व प्राचीन शिव मंदिर राजीव नगर (धक्का बस्ती) रेवाडी में भारी मात्रा में श्रदालु जलाभिषेक करेंगे।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan