EDUCATIONHARYANAREWARI

Haryana Board Exam: 10वीं का पेपर लीक, जानिए कैसे पकडे गए पेपर लीक करने वाले

हरियाणा: हरियाणा बोर्ड के निदेशक वेद प्रकाश यादव ने कहा कि यूनिक आइडी से तुरंत पता चल गया कि प्रश्नपत्र कहां से लीक हुआ। जागसी और ताजपुर केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई और केंद्रों को शिफ्ट कर दिया गया।Gurugram: कितना गिर गया इंसान..सजावट के लिए आए गमले भी उठा ले गए

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू हो चुकी है। सरेआम स्कूलो के नकल हो रही है। नकल रोकने के दावों की पोल एक बार फिर खुल गई।

यहां हुआ पेपर लीक: सोनीपत में गोहाना के जागसी और मुरथल में ताजपुर केंद्र से 10वीं के हिंदी के प्रश्नपत्र को परीक्षा शुरू होने के सवा घंटे के भीतर वाट्सऐप पर वायरल हो गए।PAPER

धारूहेड़ा: कंपनी में लगी आग, आग लगने के पास कंपनी के बाहर खडे कर्मचारी
Haryana News: करीब 7 घंटे में 20 गाडियों ने आग पर पाया काबू, करोडो सामान जलकर राख

हाईटैक तकनीक आई काम
बोर्ड द्वारा नकल रोकने के लिए पहली बार अपनाई गई हाईटैक तकनीक अधिकारियों के काम आई। प्रश्नपत्र बोर्ड के अधिकारियों के पास पहुंचते ही यूनिक आईडी से संबंधित केंद्रों का पता लगाकर टीमें मौके पर पहुंची।

परीक्षा रद्द: अधिकारियों ने दोनों जगह परीक्षा रद्द करने के साथ केंद्रों को शिफ्ट कर दिया, जिन विद्यार्थियों के प्रश्नपत्र से फोटो लिए गए, ड्यूटी पर तैनात सुपरवाइजरों और जिन दो बाहरी युवकों के मोबाइल में प्रश्नपत्र मिले उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हरियाणा में बरसे बदरा, मौसम में आई गिरावट, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम
वाट्सऐप पर वायरल हुआ प्रशन पत्र

मंगलवार  12:30 बजे 10वीं की हिंदी की परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा शुरू होने पर जागसी और ताजपुर केंद्रों में बाहरी युवक घुसे और मोबाइलों में प्रश्नपत्रों के फोटो लिए।

REWARI RAILWAY STATION
Indian railway News: सावधान! रेवाड़ी-भिवानी रूट पर चलेगी वाली ये ट्रेनें हुई बंद, जानिए कब होगी दोबारा शुरू

प्रश्नपत्र हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों के पास पहुंचने पर यूनिक आईडी के आधार पर केंद्रों का पता लगाया। बोर्ड के अधिकारियों ने दोनों जगह अपनी टीमों को कार्रवाई के लिए भेजा।

 

तकनीक से हुआ खुलासा:
बोर्ड द्वारा इस बार नकल रोकने के लिए प्रश्नपत्रों पर क्यूआर कोड और यूनिक आईडी प्रिंट करवाए गए हैं। पेपर लीकर करने वाले ने प्रश्नपत्रों से फोटो लिए गए तब अंगुठे से क्यूआर कोड छुपा लिया गया लेकिन यूनिक आईडी नहीं छिप पाई।

Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, पूर्व सरपंच को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, पूर्व सरपंच को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

 युवकों के मोबाइलों मेें मिले प्रश्नपत्र
बोर्ड चेयरमैन वेद प्रकाश यादव लगभग सवा तीन बजे गांव जागसी पहुंचे। वहां परीक्षा केंद्र के बाहर दो युवकों को पकड़कर उनके मोबाइलों की जांच की। गांव बुटाना के युवक के मोबाइल में वाट्एसप पर जो प्रश्नपत्र मिला वह रोहतक के माडल टाउन से लीक हुआ था।

गांव बुटाना के दूसरे युवक के मोबाइल में जो प्रश्नपत्र मिला वह जागसी केंद्र के कमरा 12 से लीक हुआ। प्रश्नपत्रों के दोपहर 1:15 बजे फोटो लेकर प्रसारित किए गए थे।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button