Haryana: भाजपा इन शहरों में खोलेगी पार्टी कार्यालय, वोट बैंक जुटाने में झोकी ताक​त ?

BJP

हरियाणा: हरियाणा में भाजपा लोकसभा चुनावो की तैयारी में जुट गई है। वोट बैंक को जुटाने भाजपा ने चुनावो की डेट घोषणा नहीं होने के बावजूद चुनावी कार्यालय खोलने शुरू कर दिए है।BJP

आज होगी पार्टी कार्यालय का शुभारंभ

मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को अंबाला में सेक्टर.23 स्थित पार्टी कार्यालय में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब फरीदाबाद में ,वहीं प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी कुरुक्षेत्र के पुरानी फोर्ड ट्रैक्टर की एजेंसीए पिपली रोड पर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।Political News: सदस्यता के लिए इनेलो गांव गांव चलाएगी अभियान: भूपेंद्र दरियापुर

पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा गुरुग्राम, केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्य डा सुधा यादव भिवानी, राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ रोहतक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला हिसार में पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।

वहीं दूसरी ओर प्रदेश महामंत्री डा अर्चना गुप्ता सोनीपत, प्रदेश महामंत्री मोहन लाल बड़ौली पानीपत में,  और प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया सिरसा में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।

हरियाणा में भी भाजपा ने दूसरी बार 10 की 10 लोकसभा सीटों को साधने की तैयारी कर दी है।देश में भर में राम के नाम के बाहने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 लोकसभा का चुनावी बिगुल तो फूंक ही चूके है।Political News: सदस्यता के लिए इनेलो गांव गांव चलाएगी अभियान: भूपेंद्र दरियापुर

ताकि रिकॉर्ड सीटों के साथ सात्ता के हैट्रिक लगाकर इतिहास रचा जा सके। इसी कड़ी में अब चुनावो के घोषणा से पहले पार्टी कार्यालय बनाकर टीमें भेजी जएगी ताकि वोट बैंक की परख की जा सके।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan