Haryana News: खेलो में हरियाणा बना सिरमोर: MLA लक्ष्मण यादव

MLA Kosli 1 11zon

कोसली: कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आज हरियाणा सिरमोर बन चुका है। प्रदेश की खेल नीति ने भावी प्रतिभाओं को आगे लाने का कार्य किया है।My Story : मेरा 2 पुरुषों के साथ Affair, समझ नहीं आ रहा क्या करू?

राजकीय महाविद्यालय कोसली में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं ऐथलीट मीट के अवसर पर विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित करने के दौरान अपने संबोधन में व्यक्त किए। पूरे देश में हरियाणा के खिलाड़ी शिखर पर पहुंच गए हैं। कॉम्नवेलथ व ओलंपिक खेलों में हरियाणा के खिलाड़ी अपना परचम लहरा रहे हैं।MLA Kosli 2 11zon

अनोखा गांव, अनोखी धरती, राजस्थान के इस गांव में बिना पानी होती है गेंहू की फसल
प्राचार्य सुधीर यादव कों योजनाएं सरकार क्रियान्वित कर रही है। जिससे विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक वर्ग भी पूरी तरह संतुष्ट है। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों से आह्वान किया कि वे अपनी पूरी प्रतिभा के अनुरुप प्रदर्शन करें।

 

इस मौके पर विजेताओ को सम्मानित किया गया। इस मौके पर ब्लॉक समिति चेयरमैन दुष्यंत यादव, प्राचार्य सुधीर यादव, होशियार नंबरदार, प्रो. लाज कौशल, डीपी राकेश समेत कॉलेज स्टॉफ व विद्यार्थी मौजूद थे।