Haryana: सावधान! ठगी करने का एक ओर नया तरीका, जानिए कैसे आया काबू

वीडियो कांफ्रेस से सीएम नायाब सिंह सैनी सुनी रेवाड़ी के लोगों की समस्याएं
वीडियो कांफ्रेस से सीएम नायाब सिंह सैनी सुनी रेवाड़ी के लोगों की समस्याएं

रेवाड़ी पुलिस ने पार्ट टाईम जॉब के नाम पर ठगी करने वाला चढा हत्थे
Haryana:  साइबर क्राइम व ठगी के नए नए हथकंडे अपनाए जा रहे है। Rewari Police को एक ओर बडी सफलता मिली है। थाना कसौला पुलिस पार्ट टाइम जॉब के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर ठगी करने के मामले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

 

जानिए क्या था मामला: बता दे कि रेवाड़ी जिले गांव बोलनी निवासी महिपाल सिंह के पास 19 जुलाई को उसे गूगल पर पार्ट टाइम जॉब का एक लिंक मिला था। लिंक पर क्लिक करने के बाद उसे इंस्टाग्राम एप डाउनलोड करने बारे कहा गया था। एप डाउनलोड करने के बाद उसको कुछ टास्क दिए गए थे।

युवक ने टास्क पूरा करने के बाद उसे बोनस के तौर पर कुछ अमाउंट भी दिया गया था। इसके बाद वह चंगुल में फंसता चला गया। कई ट्रांजेक्शन के जरिए उसने करीब 01 लाख 29 हजार अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब उसे मुनाफा वापिस नहीं मिला तो उसकी नींद टूटी।

ठगी का मामला दर्ज: कसौला थाना पुलिस ने में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। ट्रेकिंग से पता चला कि कि साइबर ठगी में राजस्थान के जिला झुंझुनू के गांव हंसासर के रहने वाले आनंद बाबल का बैंक खाता भी प्रयोग किया गया था।

उसे किया काबू: कसोला पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपित आनंद बाबल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।