हरियाणा: कोरोना काल में ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत को लेकर सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को सोशल मीडियो के माध्यम से अपशब्द बोलने के आरोपी व आसाम राईफल के जवान को रामपुरा थाना पुलिस ने 2 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। जवान बहादुर सिंह मूल रूप से अलवर जिला के एक गांव के रहने वाले हैं और फिलहाल शहर रेवाडी की एक कालोनी में रह रहे हैं।REC Recruitment 2023: बीटेक कर चुके विद्यार्थियो के लिए नौकरी का सुनहेरा मौका
क्या था विवाद: बता दे कि मई 2021 में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडरों की किल्लत पर अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए सैनिक बहादुर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था।
उनका भाई कोरोना पाॅजीटिव है। भाई की गंभीर स्थिति की होने के कारण ऑक्सीजन की सख्त जरूरत थी, लेकिन सभी जगह संपर्क करने के बाद उनको कोई सहायता नहीं मिली। वायरल वीडियो में सैनिक ने दावा किया था कि इसके बाद वह गुड़गांव से 70 हजार रुपए सिलेंडर लेकर आए।
उन्होंने नाराजगी जताते हुए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और राव एवं उनके परिवार को गोली मारने की धमकी दी। वीडियो जैसे ही राव इ्ंद्रजीत तक पहुंचा तो मामला उलझता ही चला गया।Right To Health लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना Rajasthan
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के पश्चात राव इंद्रजीत सिंह के निजी सहायक विक्रम सिंह ने 10 मई 2021 को अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। रामपुरा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी 294,506,500 एवं 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।
समझोता का प्रयास, लेकिन नही दी माफी:
बताया कि जा रहा है सैनिक की ओर माफी नामा देकर समझोता का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नही मिली। अब पुलिस ने मामले में 2 साल बाद सैनिक बहादुर सिंह को गिरफ्तार किया था। रामपुरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शिवचरण ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी आसाम राइफल्स का जवान है। जवान को फिलहाल जमानत मिल गई है।