Haryana: गुस्साए लोगों ने Kosli में लगाया जाम, जानिए क्या थी मांग ?

KOLSI JAM

Haryana: रेवाड़ी में प्रशासन समस्याओ को लेकर गंभीर नही है। रेवाड़ी जिले के Kosli  कस्बा में शुक्रवार को सीवर ओवरफ्लो की समस्या से परेशान लोगों ने Jam  लगा दिया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई।

 

सूचना के बाद Kosli SHO इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।

बता दे कि कोसली कस्बा के साल्हावास रोड पर लोग पिछले काफी समय से सीवर ओवरफ्लो की समस्या से परेशान है। कई बार लोग प्रशासन को बता चुके है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। आलम यहां तक है गंदा पानी लोगों को घरों तक पहुंच रहा है।

JAM 1

जाम के चलते पुलिस रही परेशान

लोगों ने शुक्रवार सुबह साल्हावास रोड को जाम कर दिया। सूचना के बाद कोसली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने जाम लगाने वाले लोगों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन जब लोग सड़क से नहीं उठे तो पुलिस ने कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

Haryana Police की ओर आश्वसन मिलने तथा कार्रवाई के भय लोगों ने जाम खोल दिया। करीब एक घंटे तक लगे जाम की वजह से सड़क से गुजरने वाले वाहन चालक भीषण गर्मी में परेशान रहे।

दूषित पानी की वजह से पनपने वाले मच्छरों के कारण बीमारी फैलने का भी लोगों को डर है। स्थानीय लोगों की माने तो इसको लेकर कई बार अधिकारियों को शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। बार बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।