Haryana: मानेसर के बाद अब कोसली मे पकडे नकली शराब बनाने वाला गिरोह

shrab

हरियाणा के इस शहर में बनाई जा रही थी शराब, स्कूल बिल्डिंग से शराब व सामान बरामद
हरियाणा: नशा मुक्त हरियाणा के लिए पुलिस का ओर से जगह जगह रेउ की जा रही है। टीम ने कोसली (kosli News)  में नकली शराब बनाने वाली गिरोह का  (fake liquor )पर्दाफास किया है। टीम ने शराब की भरी पेटियों के अलावा 1 लाख से ज्यादा होलोग्राम और खाली बोतलें-ढक्कन मिले। टीम ने रैड के दौरान एक कार और डेढ़ लाख रुपए नकदी जब्त की है।Tiger News: सरिस्का से भटके ST Tiger 2303 ने किया शिकार, जानिए लेटैस्ट Location

बदं स्कूल मेंं बनाते थे शराब

पुलिस ने गिरोह से जडे सोमबीर से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया स्कूल में  (fake liquor) नकली शराब बनाते हैं। जिसमें उसके 2 और पार्टनर शामिल हैं। फिर इस नकली शराब को ठेकों पर बेच देते थे। पुलिस ने स्कूल के कमरों की तलाशी ली तो वहां पर 1,802 खाली बोतलें मिलीं।Rewari News: सिर्फ एक लाख के लिए राजस्थान की युवती को सहकर्मी ने उतारा मौत के घाट

ये किया बरामद: पुलिस के मुताबिक यहां से 1 लाख 15 हजार 387 फर्जी होलोग्राम, करीब 3 हजार गत्ता पेटी के 135 बंडल, करीब 8 हजार शराब की बोतल के ढक्कन के अलावा नकली शराब पैकिंग की 2 मशीनों सहित कार में रखा 1 लाख 54 हजार 650 रुपए कैश बरामद किया है इस रैकेट को चलाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके दो पार्टनर फरार हैं।

मानेसर मे पकडा था गिरोह: धारूहेडा पुलिस ने इससे पहले साबी बेराज नकली  (fake liquor)शराब बनाने गिरोह को काबू किया था। वह गिरोह मानेसर मे नकली शराब बनाकर शराब के ठेको में बेचते थे।