Haryana: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के खरखडा स्थित राजकीय महाविद्यालय के जर्जर भवन की मरम्मत की जाएगी। बार बार शिकायत करने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग की नींद टूटी है। अब राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा के जर्जर भवन की मरम्मत के लिए 97 लाख रुपये का एस्टीमेट तैयार कर मुख्यालय को भेजा है।
बता दे कि पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा में बिल्डिंग तैयार की थी। विभाग की ओर से 2016 में इसे महाविद्यालय प्रबंधन को सौंपा गया था। लेकिन महज 8 साल में अब इसकी हालत खराब हो चुकी है।
जर्जर हुआ भवन: बता दे इतने कम समय में भवन से दीवारों से प्लास्टर गिरने लगा है। कई जगह तो बिल्डिंग से सरिया दिखाई दे रहा है। सीढ़ियों में दरारें पड़ चुकी हैं। महज 8 साल मे कॉलेज बिल्डिंग की हालत बदहाल हो गई है।
कई बार उठाया मुद्दा: बता दे फिलहाल इस कॉलेज 900 छात्र विभिन्न संकायों में पढ़ाई कर रहे हैं। इस बिल्डिंग की भवन की मरम्मत का मामला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में उठाया था। मामला पीडब्ल्यूडी विभाग के पास भी पहुंचा तो इस पर संज्ञान लिया गया है।

कॉलेज भवन की खराब स्थिति के समाधान के लिए लोक निर्माण विभाग को कई बार पत्र लिखा गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने इसे रिपेयर करवाने का आश्वासन दिया है। इसके लिए बजट पास करवाने के लिए एस्टीमेट तैयार कर मुख्यालय भेजा गया है।
डा अर्चना सूटा, प्राचार्या खरखडा कालेज















