Haryana: आप हरियाणा में शुरू करेगी बिजली आंदोलन, इस शहर से होगी शुरूआत

हरियाणा: आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मदन सिंह ने बताया कि हरियाणा में बिजली कि समस्या जस की तस बनी हुई है। इन समस्याओं को लेकर हरियाणा के सीएम खट्टर सरकार का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। और इससे पहले हुड्डा सरकार ने भी कोई ध्यान नहीं दिया। Haryana: सांसद पर कसा तंज, कहा एसी कमरों में बैठकर करवाना चाहते हैं समस्या का समााधान: चिरजीव राव
aap

शुरू होगा बिजली आंदोलन: 9 जुलाई को राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के सीएम भगवंत मान , हरियाणा में पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में बिजली आंदोलन की शुरुआत करेंगे।

खट्टर सरकार ने हमेशा उद्योगपति अडानी ग्रुप को फायदा पहुंचाने के लिए हरियाणा के लोगों का नुकसान किया है। अभी धान के सीजन में भी किसान 8 घंटे बिजली को तरस रहे हैं।

 

इस दौरान काफी कट लग रहे हैं। खट्टर सरकार 9 साल बीतने के बाद भी “बिजली बिल फुल और बती गुल” है। प्रदेश मे बिजली के गलत बिलों को लोगो को थमाया जा रहा है और 24 घण्टे बिजली आपूर्ति की तरफ कोई ध्यान नहीं है।

पानी के बिना खेती में नुकसान: धान की बुवाई के सीजन में 9 से 12 घंटे तक पानी की जरूरत होती है लेकिन दो-तीन घंटे भी किसानों को बिजली नहीं मिल पाती है इसे फसल प्रभावित हो रही है यहां तक कि पंजाब सरकार 10 से 12 घंटे किसानों को बिजली उपलब्ध करवा रही हैं।सेक्टर छह शिव मंदिर धारूहेड़ा: शिवलिंग व नंदी की प्राण प्रतिष्ठा

उन्होंने कि जहा पर आप की सरकार है वह 24 घंटे तो बिजली मिलती है। दिल्ली और पंजाब में 87 % घरों मे बिजली बिल जीरो आ रहा है। लेकिन हरियाणा सरकार पहले बिजली कम दे रही है इतना ही नहीं जनता को स्मार्ट मीटर के जरिए लूटने का काम कर रही है।

खट्टर सरकार कई कई महीनों तक लोगों को ट्यूबल का कनेक्शन जारी नहीं कर रही है।आजकल ज्यादातर इंडस्ट्री जर्नेटर पर आधारित हो चुकी हैं। कृषि प्रधान राज्य में किसानो को जब बिजली के कनेक्शन हीं नही मिलेगे तो खेती कैसे करेंगे।

सिरसा जिले के सिविल हॉस्पिटल में कई कई घंटे बिजली नहीं आती। आम आदमी पार्टी बिजली की समस्या पर जनता की आवाज बनेगी। जिले में बिजली के काफी कट लग रहे हैं। अस्पताल मेें घंटो बिजली गुल होने का खामियाजा मरीजो को भुगतना पड रहा है। बार बार शिकायत के बावजूद सरकार ने चुप्पी साधी हुई है।

ये रहे मौजूद: संतोष यादव एक्स सर्विस विंग जिला अध्यक्ष,हितेंद्र सिंह ओबीसी विंग जिला अध्यक्ष ,कुलदीप यादव ऑफिस इंचार्ज, संजय शर्मा संगठन मंत्री,सचिन यादव संगठन मंत्री,महेश शर्मा संगठन मंत्री बावल,नरेश चौधरी जिला सह सचिव, ओम प्रकाश गुप्ता जिला उपाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ , सुभाष महेंदिया जिला उपाध्यक्ष, राखी चौधरी जिला सह सचिव महिला प्रकोष्ठ, सुभाष अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष एक्स एम्प्लॉय विंग एवम कपिल आदि मौजूद रहे।