Haryana: रेवाडी में एक रूपये का शगुन, बना चर्चा का विषय

हरियाणा के रेवाडी में एक रूपये का शगुन, बना चर्चा का विषय
हरियाणा के रेवाडी में एक रूपये का शगुन, बना चर्चा का विषय

Haryana दहेज लेना व देना दोनो ही अपराध है। वहीं कई लोग आज भी बिना दहेज शादी करना गर्व समझते हैं। रेवाडी में एक युवक ने केवल एक रूपए शगुन लेकर शादी रचाई। बिना दहेज शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।

दहेज रहित शादी: हरियाणा के रेवाडी के गांव चांदपुर की ढाणी निवासी लक्ष्मण यादव ने पुत्र सुरेन की शादी आरामनगर के सुरेंद्र यादव की सुपुत्री दिव्या से दहेजरहित रचाकर उदाहरण प्रस्तुत किया है।

 

लक्ष्मण यादव ने पुत्र की शादी में मात्र 1 रुपये का शगुन लिया। लक्ष्मण का कहना है कि जब भी कोई लड़की दहेज की बलि चढ़ती थी तब वह यही सोचा करता था कि वह कभी बेटे की शादी में दहेज नहीं लेंगे।

आमजन से की अपील: लक्ष्मण सिंह ने आमजन से भी अपील की है हमें स्वयं आगे आकर इस पहल को शुरू करना होगा। बिन दहेज शादी रचाने में दो घरो में शान होती है। जबकि दहेज लेकर शादी रचाना एक एग्रीमेंट से कम नहीं है। हमें परिवार बसाने के लिए एग्रीमेंटी शादि नहीं करनी चाहिए।