रेवाडी: सुनील चौहान। जिले के गांव टाकडी निवासी सरेंद्र चौहान की बेटी डा सुधा चौहान का भारतीय सैना चिकित्सका कोर मे बतौर कैप्टेन निुयक्त हुई है। सुधा चौहान ने अपने समाज ही नही जिले का नाम भी नाम रोशन किया है। बावल राजपूत समाज, रेवाडी राजपूत समाज, हरियाण क्षेत्रीय संघ की ओर से युवा बेटी को हादिँक बधाई एवं शुभकामनाए देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है। सुधा चौहान समाज के लिए गर्व है वहीं युवाओ के प्रेरणास्रोत है । समाज की ओर से जब भी समय मिलेगा बेटी को सम्मानित किया जाएगा।
Uncategorized