गुड़गांव/ रेवाडी: सुनील चौहान। प्रदेश में अब कोरोना के साथ ब्लैक फंगस (म्यूकोर्मिकोसिस) के मामले सामने आ रहे हैं । तेजी से बढ रहे केस स्वास्थ्य विभाग के लिए एक और चिंता का विषय बनता जा रहा है। झज्जर जिला के लुहारी निवासी 28 साल के युवक विकास शर्मा की ब्लैक फंगस के मौत हो गई। पेशेंट को पहले रेवाडी तथा बाद में प्राइवेट अस्पताल गुड़गांव में एडमिट कराया गया था।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक ब्लैक फंगस के करीब 50 मामले सामने आ चुके हैं और करीब 50 और लोगों के इस बीमारी से पीड़ित होने की आशंका है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कोविड से ठीक हुए लोगों में ब्लैक फंगस का संक्रमण पाया जा रहा है। अस्पताल प्रबंधन ने डेथ समरी में विकास शर्मा को ब्लैक फंगस के साथ-साथ कोर्डियक अरेस्ट से मौत होना बताया है।
परिजन ने आरोप लगाया है कि अस्पताल ने इलाज के नाम पर 24 घंटे का बिल 7.21 लाख रुपए बना दिया। विरोध करने पर अस्पताल में साढ़े तीन लाख रुपए वसूल लिए। मृतक विकास के ससुर विनोद वशिष्ठ ने बताया कि गत 25 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, जिनको इलाज के लिए पहले रेवाड़ी मेट्रो अस्पताल ले गए थे। बाद में उन्हें गुड़गांव में एडमिट कराना पड़ा था।