हरियाणा: सुनील चौहान। प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है।
महान ऐथलीट मिल्खा सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वह घर पर ही आइसोलेशन में हैं। उनकी तबीयत स्थिर है और वह ठीक हैं। उन्होंने आम लोगों से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने तथा शरीर की बीमारियो से लडने की क्षमता बढाने के लिए वैक्सीन लगाने की अपील की है।
1958 और 1962 के एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को उन्होंने फोन पर बताया, ‘मैं बुधवार शाम को जॉगिंग से लौटकर घर आया और अचानक मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया। मुझे कोई लक्षण नहीं है। मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं और चिंता की कोई बात नहीं।’
मिल्खा ने आगे कहा, ‘कल शाम को मुझे हल्का बुखार था लेकिन अब यह ठीक है। कुछ दिनों की बात है और मैं फिर ठीक हो जाऊंगा।’ 91 वर्षीय मिल्खा ने कहा कि एक बार पूरी तरह ठीक हो जाने के बाद वह वैक्सीन लगवाएंगे। उन्होंने सभी से वैक्सीन लगवाने को कहा। वह फिलहाल चंडीगढ़ के सेक्टर-8 के अपने घर में ऑब्जरवेशन में हैं। उनकी पत्नी निर्मल कौर पूरी तरह स्वस्थ हैं।
उन्होंने कहा, ‘मुझे पहले वैक्सीन की जरूरत महसूस नहीं हुई थी लेकिन अब मुझे लगता है कि मुझे यह लगवा लेनी चाहिए और मैं सबसे यही कहूंगा कि जितना जल्दी हो सके वैक्सीन लगवा लें। यह पूरे देश का प्यार और दुआएं हैं कि मैं जल्द ही दौड़ता हुआ नजर आऊंगा।’
‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से मशहूर मिल्खा ने सभी से लॉकडाउन के दौरान घरों पर ही रहने और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने की अपील की।