रेवाडी: सुनील चौहान। सीआईए धारूहेड़ा ने फेस मास्क व ताप मापने मशीन गन के आर्डर के नाम पर धोखाधड़ी करके रुपये ऐठने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के अलीपुर जिले के गाँव हरोथा निवासी पवन कुमार व उत्तर प्रदेश के अलीपुर जिले के गाँव बिहारीपुर निवासी रवि के रूप में हुई है।
सरियावास निवासी रविंद्र ने शिकायत दी थी कि वह मैसर्स आशीवाल इंटरप्राजिज व्यापार करता है। 18 अप्रैल 2020 को इंडियामार्ट ऑनलाइन बिजनेस लिस्टिंग वेबसाइट पर एन-95 मास्क के लिए इन्कवायरी किया था। उसके पास लगभग 20 अप्रैल को मुम्बई की फर्म मैसर्स सेफ हेल्थ इंटरप्राईजीज की तरफ से स्वाति शर्मा नाम की महिला व अरुण कुमार के मोबाइल नम्बर से फेस मास्क व ताप मापने की मशीनगन के लिए मैसेज आया कि वह ट्रेडर्स के लिए उपरोक्त फेस मास्क व थर्मामीटर उचित रेट पर उपलब्ध करा रहे है । मुझे विश्वास दिलाने के लिए अपना जिएसटी नम्बर व ड्रग लाइसेंस नम्बर, पेन नंबर व स्टॉक गोदाम का पता वाट्सएप के माध्यम से मेरे नंबर पर मैसेज किया भेजा। जिसके पश्चात उपरोक्त कागज देखने के बाद हमारी व्हाट्सएप पर ही बातचीत हुई और फेस मास्क और ताप मापने की मशीन गन के सैम्पल फोटो व विडियो उपरोक्त फर्म के द्वारा मुझे मेरे व्हाट्सएप पर भेजे। मैन 250 ताप मापने की मशीन व 13700 मास्क के लिए ओर्डर करते हुए जिनकी कीमत 12 लाख 53 हजार रूप्ए बनती है। मैने 24 अप्रैल 2020 को मेरी फर्म मैसर्स असिवाल इंटरप्राईजिज के अकाउंट नंबर मैसर्स सेफ हेल्थ इंटरप्राईजीज के अकाउंट नंबर पर एक लाख रुपये आईएमपीएस के द्वारा बतौर एडवांस डाल दिए। लेकिन स्वाति शर्मा व अरुण कुमार के द्वारा आर्डर तैयार होने व बची हुई पेमेंट करने पर ही आर्डर डिस्पेच की बात कहने पर तथा उन्होने मुझे आर्डर का विडियो व ट्रांसपोर्ट गाडी नंबर भेजा। जिस पर मैने बाकी की बची हुई रकम ग्यारंह लाख तरेपन हजार पांच सौ रुपये 27 अप्रैल 2020 को आरटीजीएस के द्वारा मैसर्स सेफ हेल्थ इंटरप्राईजीज के अकाउंट मे ट्रान्सफर कर दिए। रुपये फर्म के अकाउंट मे डालने के बाद तथा पेमेंट कन्फर्म करने के बाद उन्होने अपने मोबाईल फोन बंद कर दिए औऱ मेरा आर्डर भी मुझे नही भेजा। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी तथा मामले में संलिप्त दो आरोपियो को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने मामले में संलिप्त दो ओर आरोतिपो को काबू करे 1 लाख 70 हजार रूपए बरामद कर किए है।