हरियाणा: सुनील चौहान। रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति एंव सासद अलवर महंत बालकनाथ योगी एंव बीएमयू की अधिष्ठा प्रशासन अंजना राव ने सेवानिवृत डा इंद्रजीत यादव को बतौर विवि सचिव नियुक्त किया गया है। डा इ्रदजीत यादव दक्षिण हरियाणा के कई विद्यालयों में बतौर प्राचार्य कार्यरत रहे है। करीब 37 साल से अधिक शैक्षणिक अनुभव के साथ साथ हिंदी व अंग्रेजी विषय के उच्च कोटी विद्वान रहे है। उनकी नियुक्ति पर रोहतक से प्रो एससी शर्मा, डा ललित यादव , प्रो ओपी सचदेवा एंव समस्त स्टाफ ने बधाई दी है। वहीं रेवाडी से प्रो आरएस यादव , प्रो अनिरूद्ध, प्रो सुमान, डा राजकुमार यादव, सत्येद्र, डा अनिल, सुरेंद्र यादव, डा मुकेश यादव, लच्छीराम, डा सोनू, डा रेणु प्रिया, अश्विनी व डा दयावती ने बधाई दी है।
Uncategorized