Haryana: गृहमंत्री अमित शाह से मिले हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

हरियाणा: सुनील चौहान। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री ने अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से भी मुलाकात की। गुरुवार को अमित शाह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की थी।
प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह लगातार इन दिनों उत्तर प्रदेश और हरियाणा के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस बैठक में दोनों नेताओं ने हरियाणा में कोरोना की स्थिति और तैयारी पर चर्चा की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने हरियाणा सरकार की कोरोना को लेकर किए गए इंतजामों की सराहना भी की थी।