Haryana: खुशखबरी: 15 एकड़ में बनेगा रेवाडी में ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल

रेवाडी: सुनील चौहान। रेवाडी वासियो के लिए खुशखबरी हैं जिले में ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खुलने जा रहा है। यह ट्रेनिंग स्कूल बावल क्षेत्र के गांव आनंदपुर, ओढ़ी व चांदुवास में आने वाली क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की जमीन पर बनाया जाएगा। इसके लिए अफसरों ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस बारे में गत दिवस ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के प्रधान सचिव शत्रुजीत कपूर के साथ डीसी यशेंद्र सिंह की ऑनलाइन मीटिंग भी हुई।

इसमें आरटीए सचिव गजेंद्र सिंह व निरीक्षक तिलकराज भी शामिल हुए। ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में हॉस्टल और मैस (कैंटीन) निर्माण का सुझाव डीसी ने रखा, जिस पर प्रधान सचिव ने सहमति जताई। बता दें कि प्राइवेट कंपनी के सहयोग से यह स्कूल बनेगा, जिसे कंपनी ही संचालित करेगी। इसमें लगने वाली फीस सरकार द्वारा निर्धारित दरों से ली जाएगी।
एक बार में 100 लोग ले सकेंगे ट्रेनिंग
आनंदपुर, ओढ़ी व चांदुवास में आरटीए की 29 एकड़ 4 कनाल जमीन है। इस जमीन में 15 एकड़ में ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोला जाएगा, जबकि बाकी जमीन पर आरटीए कार्यालय व फिटनेस सेंटर बनाने का भी विचार है। हालांकि आरटीए कार्यालय व फिटनेस सेंटर पर अंतिम मुहर लगना बाकी है। ड्राइविंग स्कूल के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। अधिकारियों के अनुसार एक समय में 100 लोगों को ट्रेनिंग दिए जाने की योजना है। यह ट्रेनिंग 35 दिन में पूरी होगी। ट्रेनिंग के दौरान दूर से आने वाले कैंडीडेट होस्टल में ठहर सकेंगे।