रेवाड़ी: सुनील चौहान। परिवहन आयुक्त के निर्देश पर सोमवार को आरटीए सचिव व पुलिस द्वारा जिला में ओवर लोडिंग वाहनों को रोकने के लिए नाके लगाए गए। लेकिन अब देखना यह है ये नाके कितने दिन तक चैकिंग करते है या फिर कागजों में भी कार्य होगां
आरटीए सचिव गजेन्द्र कुमार ने बताया कि जिला में ओवर लोडिंग वाहनों को रोकने के लिए मसानी के पास नाका लगाया गया है। उन्होंने बताया कि राजस्थान से आने वाले ओवर लोडिंग वाहनों को पकड़ा जा सकेगा। उन्होंने ट्रांसपोर्टरों से अपील की कि ओवर लोडिंग न करें, इससे सडक़ क्षतिग्रस्त होती है साथ ही दुर्घटनाओं की संभावना भी अधिक होती है।
कई बार लगाए नाके : पुलिस प्रशासन की ओर से कइ बार नाकों पर जांच अभियान शुरू किया गया, लेकिन पुलिस स्टाफ कम होने या फिर राजनैतिक दबाव के चलते ये नाके सिर्फ हवाई हो जाते है। अब देखना है यह है कि इस नाकों पर कितने वाहनो की चैकिंग की जाती है।
Uncategorized