गुरुग्राम। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम में कूड़ा उठा रही है कंपनी इकोग्रीन को नसीहत देते हुए कहा है कि वह पैसा कमाने के साथ-साथ जनहित के काम में भी अपना ध्यान लगाएं। राव ने कहा कि सरकार का उद्देश्य लोगों की भलाई करना है इसलिए इको ग्रीन कंपनी कूड़े के माध्यम से लोग होने वाली परेशानियों के बारे में भी सोचे और सरकार द्वारा तय की गई शर्तों के अनुसार उनका समाधान भी करें। केंद्रीय मंत्री ने यह बात शुक्रवार को 117 करोड की लागत से बनने वाले गुरुग्राम नगर निगम कार्यालय के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहां की आज मुख्यमंत्री के द्वारा ईको ग्रीन कंपनी द्वारा बनाए जा रहे वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का शिलान्यास किया है यह हर्ष का विषय है । राव ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है इस एनर्जी प्लांट के शुरू होने की , वहीं चिंता भी सता रही है वर्तमान में 2000 टन कूड़े का उठान गुरुग्राम में हो रहा है और 50 प्रतिशत कूड़ा ही इस प्लांट के माध्यम से खर्च किया जा सकेगा। उन्होंने अपनी चिंता से अवगत करवाते हुए मुख्यमंत्री को बताया कि आने वाले दिनों में गुरुग्राम के कूड़े का भार और अधिक बढ़ेगा लेकिन एनर्जी प्लांट की सीमा तय होने के कारण कूड़े का ढेर गुरुग्राम में ऊंचा होता जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 3 साल पहले लगने वाले इस प्लांट को लगाने की प्रक्रिया तो शुरू हो गई है। लेकिन वे चाहते हैं कि इसकी क्षमता को और अधिक बढ़ाया जाए ताकि अधिक से अधिक कूड़े का उपयोग बिजली को बनाने में हो सके।
बनवारी गांव के आसपास के गांवों के लोगों की चिंता से मुख्यमंत्री को अवगत करवाते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा उपाय न करने के कारण कूड़े से रिसता केमिकल युक्त पानी अब भूमिगत जल में जाकर मिलना शुरू हो गया है जिसके चलते गंभीर बीमारियों के पैदा होने का खतरा भी सता रहा है। कंपनी को नसीहत देते हुए कहा कि पैसा कमाना उद्देश्य होना चाहिए लेकिन सरकार की शर्तों को भी पूरा करना कंपनी का दायित्व है । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कंपनी शर्तों का पालन करें यह उन्हें ध्यान में रखना चाहिए और इन शर्तों का पालन भी करवाना चाहिए।